Chitrakoot News : विद्युत विभाग की लापरवाही, बिजली का जर्जर तार गिरने से दो लोगों की मौत

Chitrakoot News

Chitrakoot News

Share

Chitrakoot News : चित्रकूट जनपद में 11 हजार लाइन का हाइटेंशन तार अचानक टूट कर गिरने से दो लोगो की मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया है। मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के द्वारिकापुरी मुहल्ले के किंगसन स्कूल के पास का है।

11 हजार लाइन का हाईटेंशन जर्जर तार के अचानक टूट कर गिरने से दो लोग चपेट में आ गए, जिससे दोनों की झुलस कर मौत हो गई। मृतक युवक मनीष प्रजापति अपने घर के बाहर दरवाजे पर बैठा हुआ था और दूसरा धर्मराज चाट का ठेला लगाए हुए खड़ा था। दोनों के ऊपर अचानक हाईटेंशन तार के टूट कर गिरने से करेंट की चपेट में आने से दोनों झुलस गए। जिसमे मनीष प्रजापति नाम के युवक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरे वयक्ति धर्मराज को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने उसको देखते ही मृत घोषित कर दिया है।

मृतकों के परिजनों का आरोप

घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है। मृतकों के परिजनों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया है कि खंबो में जर्जर हालत में तार लगे हुए हैं, जो सालो से नहीं बदले गए है। इसकी शिकायत कई बार की गई है, अभी कुछ दिन पहले एक बंदर की भी करेंट के चपेट में आने से मौत हुई थी। विद्युत विभाग से शिकायत कर तार बदलने की मांग की गई थी, लेकिन विद्युत विभाग ने कोई सुध नहीं लिया। विद्युत विभाग की लापरवाही से यह हादसा हुआ है।

वही सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में पुलिस जुट गई है। वही इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी का कहना है कि दो लोगों की करेंट लगने से मौत की सूचना मिली है। परिजनों की तरफ से जो तहरीर दी जाएगी उस पर मुकदमा दर्ज करे आगे विद्युत विभाग पर कार्यवाही की जाएगी। जो परिजन आरोप लगा रहे है उसपर राजस्व विभाग के सक्षम अधिकारी जांच कर कार्यवाही करेंगे।

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal : जानें अपना आज का राशिफल, इन बातों का रखें खास ध्यान

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *