UP Assembly: लखनऊ में होगा नए विधानभवन का निर्माण, जानें पूरी जानकारी
Lucknow: जल्द ही राजधानी लखनऊ में विधानसभा की तस्वीर बदली हुई देखने को मिलेगी वो इसलिए क्योंकि लखनऊ में नया विधानभवन बनने जा रहा है। विधानसभा सदस्यों को यह खुशखबरी उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने दी। उन्होंने कहा कि नई विधानसभा बनने जा रही है। 18वीं विधानसभा के मौजूदा सदस्यों को नई विधानसभा में बैठने का मौका मिलेगा।
क्यों बनाया जा रहा है नया विधानभवन
बता दें कि मौजूदा विधानभवन काफी पुराना हो गया। यह लगभग 95 साल पुराना है। वर्तमान में बढ़ती जरूरतों के मुताबिक विधानभवन में जगह कम हैं। आस पास के इलाकों में भारी यातायात के चलते आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण विधानभवन बनाने की तैयारी है। विधानसभा स्पीकर सतीष महाना ने कहा कि विधानसभा की डिजिटल गैलरी भी तैयार है। इसमें इसका पूरा इतिहास बताया गया है। साथ ही विधानसभा का पूरा विवरण भी देखने को मिलेगा। महाना ने कहा कि होली के बाद डिजिटल लाइब्रेरी सबको देखने को मिलेगी। अध्यक्ष ने सदस्यों को होली की बधाई दी और कहा कि मुझे इस बात की बहुत प्रसन्नता है कि यह सदन 11 दिन चला और 18वीं विधानसभा के गठन के बाद यह चौथा सत्र है।
2027 तक बनकर तैयार होगा विधानभवन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले ही यूपी में नया विधानभवन बनाने का ऐलान कर चुके हैं। बताया जा रहा है कि नए विधानभवन के लिए स्थान चिन्हित किया जा रहा है। 2027 तक भवन को बनाने की पूरी कोशिश की जाएगी। बजट सत्र के दौरान ही सरकार ने नए विधानभवन को बनाने के लिए 50 करोड़ रूपए की व्यव्सथा कर दी है।
यूपी विधानसभा का इतिहास
मौजूदा विधानभवन की भव्य इमारत को अग्रेंजी शासनकाल में बनाया गया था। लखनऊ से पहले राजधानी के तौर पर इलाहबाद को ही मान्यता दे रखी थी। लखनऊ शुरू से ही अग्रेंजो का पसंदीदा स्थान रहा था, जिसके चलते लखनऊ को ही यूपी की राजधानी बनाने का फैसला किया गया। बता दें कि 1922 में लखनऊ को राजधानी के तौर पर मान्यता दे दी गई थी। इस भव्य इमारत के निर्माण की शुरूआत 15 दिसंबर 1922 को हुई थी। इसके निर्माण में लगभग 7 साल लगे थे। विधानभवन की यह भव्य इमारत 21 फरवरी 1928 बनकर तैयार हुई। उस दौरान इसके निर्माण में लगभग 21 लाख रूपए की लागत आई थी। यूपी की पहली विधानसभा का गठन 20 मई 1952 को हुआ था। अब तक उत्तर-प्रदेश में 18 विधानसभा का गठन हो चुका है।
ये भी पढ़ें: UP में होली पर नहीं बजेंगे ये गाने, CM योगी ने दी कड़ी चेतावनी