Happy Birthday Sunny Deol: सनी देओल का 64वां जन्मदिन, जानें एक्टर के बारे में कुछ खास बातें…

Happy Birthday Sunny Deol
Share

Happy Birthday Sunny Deol: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल अपनी धाकड़ फिल्मों की वजह से ज्यादा जाने जाते है। कहा जाता है कि उन्होंने कभी अपने एथिक्स के साथ खिलवाड़ नहीं किया है। सनी पापा धर्मेंद्र के आज्ञाकारी, बॉबी के आदर्शवादी बड़े भाई, पत्नी-बच्चों के प्यारे, मतलब एक कम्प्लीट फैमिली मैन। 19 अक्टूबर को सनी देओल अपना 64वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं। जन्मदिन के मौके पर बताते हैं, सनी के बारे में कुछ खास बातें…

19 अक्टूबर को सनी देओल का 64वां जन्मदिन

आपको बता दें कि देओल फैमिली फिल्मों के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं। इस बात से तो सभी वाकिफ है कि धर्मेंद्र ने दो शादी की थी। उनकी पहली शादी प्रकाश कौर से हुई थी। जिनसे उनके चार बच्चे हैं सनी देओल, बॉबी देओल, अजेता, और विजेता। वहीं धर्मेंद्र की दूसरी शादी हेमा मालिनी से हुई थी। जिनसे उनके दो बच्चे ईशा देओल और अहाना देओल है। सनी देओल (Happy Birthday Sunny Deol) का रियल नेम अजय देओल है। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत अमृता सिंह के साथ 1983 में फिल्म बेताब से की थी।

फिल्मी करियर की शुरुआत हुई थी अमृता सिंह के साथ

बॉलीवुड के एक्शन हीरो सनी देओल (Sunny Deol) एक ऐसे फिल्मी हीरो रहे हैं, जिनके जोरदार डॉयलग आज भी उनके फैन की जुबां पर हैं। सनी ने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1983 में बेताब फिल्म से की थी। सनी देओल (Happy Birthday Sunny Deol) लंबे समय तक हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में हिट रहे। बॉर्डर फिल्म के मेजर कुलदीप सिंह से लेकर गदर के तारा सिंह तक किरदार के रूप में सनी देओल के खूब पसंद किया गया। लेकिन फिर एक समय ऐसा आया, जब उनकी फिल्में बॉक्स पर सफल होनी बंद हो गईं। अपने करियर में लगातार 12 फ्लॉप फिल्म देने वाले सनी देओल की 13वीं फ्लॉप फिल्म चुप साबित हुई थी।