Hanuman Teaser: प्रशांत वर्मा की ‘हनुमान’ के वीएफएक्स ने उड़ाई ‘आदिपुरुष’ की धज्जियां

हनुमान फिल्म का टीजर आ गया है । साउथ एक्टर प्रशांत वर्मा की अपकमिंग फिल्म ‘हनुमान’ का टीजर रिलीज हो गया है, जो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है । ‘हनुमान’ का वीएफएक्स ऑडियंस को काफी पसंद आ रहा है।
मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक प्रशांत वर्मा की ‘हनुमान’ भारतीय पौराणिक कथाओं के शक्तिशाली पात्रों से प्रेरित फिल्म है। फिल्म ‘हनुमान’ में तेजा सज्जा लीड रोल में नजर आ रहे हैं।
फिल्म की कहानी हनुमान के किरदार की है, जो राम भक्ति में लीन है और जिसकी ताकत का अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता है। टीजर में दमदार एक्शन के साथ खूबसूरत विजुअल फैंस के होश उड़ा रहे हैं।

‘हनुमान’ के टीजर ने लोगों को प्रभास की अपकमिंग फिल्म ‘आदिपुरुष’ की याद दिला दी है। अब लोग ‘हनुमान’ के वीएफएक्स और विजुअल्स की तुलना ‘आदिपुरुष’ से कर रहे हैं ।
ट्विटर पर फैंस तेजा सज्जा की फिल्म ‘हनुमान’ की तुलना ‘आदिपुरुष’ से कर रहे हैं। लोग ओम राउत की फिल्म ‘आदिपुरुष’ की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं । वहीं साउथ की इस फिल्म की खूब तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “हनुमान का बजट केवल 12 करोड़ रुपये है तो वहीं आदिपुरुष का बजट 600 करोड़ रुपये।”
वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, “हनुमान का टीजर आदिपुरुष से बहुत बढ़िया है। हनुमान का टीजर देखने के बाद मैं कह सकता हूं कि बॉलीवुड फ्रॉड है और ब्लैक मार्केट है। आदिपुरुष 500 करोड़ की फिल्म नहीं हो सकती है।”
बता दें कि ‘हनुमान’ फिल्म को तमिल, तेलुगु के साथ ही हिंदी, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में भी रिलीज की जाएगा ।