Haldwani: राजकीय मेडिकल कॉलेज में बच्चों के साथ हुई मारपीट व गाली-गलौज

हल्द्वानी(Haldwani) का बहुचर्चित राजकीय मेडिकल कॉलेज में एक बार फिर रैगिंग का मामला सामने आया है। शनिवार की शाम 13 जूनियर बच्चे स्नैक्स के लिए मेस में पहुंचे। उनके पीछे 3 सीनियर बच्चे भी मेस में आए और अपने जूनियर्स की रैगिंग लेना शुरू कर दी। देखते ही देखते वहां हंगामा खड़ा हो गया। मौके पर तैनात गार्ड ने इसकी सूचना प्राचार्य अरुण जोशी को दी। डॉ. अरुण जोशी अपनी टीम के साथ मेस में पहुंचे और रैगिंग ले रहे छात्रों के खिलाफ सक्त कार्रवाई की चेतावनी दी।
सोमवार को जब एंटी रैगिंग कमिटी ने बैठक ली तो सामने आया कि सीनियर बच्चों ने जूनियर बच्चों के साथ गाली-गलौज व मारपीट करी। मारपीट और गाली-गलौज करने वाले सीनियर बच्चों को कॉलेज और हॉस्टल से 6 महीने के लिए निष्कासित कर दिया गया है। साथ ही 25 हजार का जुर्माना भी लगा दिया गया है।
ये भी पढ़ें: Haldwani News: नौकरानी से आशिक़ी करना पड़ा भरी, महिला ने वीडियो बना किया ब्लैकमेल