जिंदगी भर पानी पूरी खाने का ऑफर, महिलाओं के लिए मिलेगी खास छूट

Golgappa Offer
Share

Golgappa Offer: पानी पूरी खाने के शौकीन लोगों के लिए महाराष्ट्र के नागपुर में अनोखा ऑफर आया है। जिसमें आपको सिर्फ एक बार 99,000 रुपए देने होंगे और आप पूरी जिंदगी फ्री में पानी पूरी खापाएंगे। यह ऑफर लाए हैं विजय मेवालाल गुप्ता दुकानदार। इस कॉन्ट्रैक्ट की पूरी गारंटी भी दी जाएगी, गारंटी के लिए दोनों तरफ के लोग स्टाम्प पेपर पर लीगल साइन करेंगे।

फ्री में भरपेट पानी पूरी ऑफर

दुकानदार विजय मेवालाल गुप्ता ने इस ऑफर पर महिलाओं और लड़कियों के लिए एक खास छूट भी दी है। दुकानदार ने बताया कि 5,000 रुपए खर्च करने पर एक साल में 10,000 रुपए की पानी पूरी खिलाई जा रही है। साथ ही जो लोग इतने लंबे समय के लिए कॉन्ट्रैक्ट नहीं करना चाहते हैं, उनके लिए वीकली, मंथली, सालाना ऑफर है। इन ऑफर के लिए एक बार निर्धारित राशी देनी होगी, जिसमें अगर कोई भी ग्राहक सप्ताह भर के लिए फ्री में भरपेट पानी पूरी खाना चाहता है, तो उसे एक बार 600 रुपए जमा कराने हैं। वहीं अगर आप पूरे महीने पानी पूरी खाना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको 5,000 रुपए देने होंगे।

आपको बता दें कि लगातार छह महीने तक पानी पूरी खाने पर छठवे महीने में आपको 30,000 रुपए इनाम के तौर पर मिलेंगे। विजय मेवालाल गुप्ता के ये पानी पूरी फर सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है। इस ऑफर पर कुछ लोग दुकानदार की मार्केटिंग स्ट्रेटजी की तारीफ कर रहे है, तो एक यूजर ने लिखा कि पार्सल मिलेगा क्या? रोज 500 पानी पूरी लेकर फिर ग्राहकों को बेचेंगे।

यह भी पढ़ें : डबल डेकर बस और ट्रेलर में हुई भिड़ंत से लगी आग, ड्राइवर समेत कई यात्री घायल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप