डबल डेकर बस और ट्रेलर में हुई भिड़ंत से लगी आग, ड्राइवर समेत कई यात्री घायल

UP Road Accident
Share

UP Road Accident: जिला अमेठी में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार वोल्वो बस की सामने से जा रहे ट्रेलर से टक्कर हो गई। टक्कर से हुए हादसे में ड्रइवर समेत एक दर्जन यात्री घायल हुए हैं। सभी घायलों को बस से निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया गया। दो की हातल गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। जैसे ही सभी यात्रियों को बस से निकाल लिया गया अचानक से बस में आग लग गई। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को घटना की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।

हादसे से मची अफरातफरी

आपको बता दें कि यह हादसा उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के बाजार शुकुल थाना इलाके में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे स्थित 59.4 टोल गेट के पास हुआ है। सूबह तकरीबन 7 बजे डबल डेकर बस यात्रियों को ग्वालियर से लेकर गोरखपुर जा रही थी, सामने से जा रहे ट्रेलर में पीछे से टकरा गई। हादसे से घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई। यातायात बंद होने के कारण रास्ते में जाम लग गया। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पीआरबी की टीम ने घायलों को बस से निकलवाया। इस हादसे में बस चालक समेत एक दर्जन यात्री घायल हो गए।

हादसे में घायल हुए सभी लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाजार शुकुल में घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया। सभी यात्रियों को बस से निकालने के बाद अचानक से बस में आग लग गई, गनीमत रही की इस हादसे में कोई भी जानहानि नहीं हुई।

यह भी पढ़ें : जम्मू जिले के अखनूर सेक्टर में पाकिस्तान ने की फायरिंग, एक जवान घायल, LoC पर बढ़ाई गई सतर्कता

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें