जम्मू जिले के अखनूर सेक्टर में पाकिस्तान ने की फायरिंग, एक जवान घायल, LoC पर बढ़ाई गई सतर्कता

Sniper Attack in Akhnoor Sector :

Sniper Attack in Akhnoor Sector : जम्मू जिले के अखनूर सेक्टर में पाकिस्तान ने की फायरिंग, एक जवान घायल, LoC पर बढ़ाई गई सतर्कता

Share

Sniper Attack in Akhnoor Sector जम्मू जिले के अखनूर सेक्टर में LoC के पास बट्टल इलाके में शुक्रवार को शाम भारतीय सेना के एक जवान पर स्नाइपर हमला हुआ। हमले में सैनिक के कंधे पर गोली लगी जिसके बाद उसे तत्काल अखनूर कै गैरीसन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। वहीं सेना ने अब तक इस हमले पर आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

बता दें कि शुक्रवार शाम करीब 6:30 बजे पाकिस्तानी सेना की 10 PoK बटालियन ने भारतीय चौकी पर स्नाइपर फायर किया। ये हमला पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) की तरफ से जंगलों के इलाके से किया गया था। वहीं सुरक्षा एजेंसियों द्वारा इस हमले की विस्तार से जांच की जा रही है, और LoC पर सतर्कता बढ़ा दी गई है।

बीते बुधवार को IED धमाके में दो जवान हुए थे शहीद

गौरतलब है कि यह हमला ऐसे समय हुआ है जब बीते बुधवार को अखनूर सेक्टर के बट्टल इलाके में एक IED धमाके में दो भारती सैनिक शहीद हो गए थे। झारखंड के कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी और जम्मू के नायक मुकेश सिंह मनहास इस विस्फोट में शहीद हुए थे जबकि एक अन्य जवान घायल हो गया था।

LoC के पार करीब 100 आतंकी मौजूद

खुफिया एजेंसियों ने हाल ही में इंटेल दिया था कि LoC के पार करीब 100 आतंकी मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की सेना ने इन आतंकियों को भारतीय सीमा में घुसपैठ कराने के लिए अलग-अलग लॉन्च पैड्स पर तैनात किया है। इसके अलावा पाकिस्तानी आतंकी अक्सर सीमा पर IED प्लांट कर भारतीय सैनिकों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते हैं।

नियंत्रण रेखा के पास भारतीय सेना ने बढ़ाई चौकसी

वहीं पिछले कुछ हफ्तों में नियंत्रण रेखा के पास कई संदिग्ध गतिविधियां देखी गई है। राजौरी के नौशेरा सेक्टर और कृष्णा घाटी क्षेत्र में भी हाल ही में गोलीबारी और लैंडमाइन विस्फोट की घटनाएं सामने आई हैं। इन सभी घटनाओं को देखते हुए भारतीय सेना के द्वारा नियंत्रण रेखा के पास चौकसी बढ़ा दी गई है। भारतीय जवान किसी भी घुसपैठ और आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है।

यह भी पढ़ें : बेंगलुरु में मेट्रो के किराए में हुई बढ़ोतरी, पीक और नॉन-पीक आवर्स पर अलग-अलग फेयर

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *