बिज़नेस

Gold price today: लगातार दूसरे दिन सोना लुढका, जानें अपने शहर का रेट

Gold price today: देवउठनी एकादशी के मौके पर सोने के दाम लगातार सस्ते हो गए है। जबकि चांदी के दाम न तो बढ़े और न ही कम हुए। ऐसे में अगर आप आज सोने की खरीददारी की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए आज अच्छा मौका है। बैंक बाजार डॉट कॉम के अनुसार आज 22 कैरेट सोने के 1 ग्राम के दाम 4,743 रुपए हैं। जबकि कल की कीमत 4,753 रुपए थी, यानि एक ग्राम के दाम में 10 रुपए की कमी आई है।

लगातार दूसरे दिन सोना लुढका

वहीं बता दें कि आज भोपाल-इंदौर सराफा बाजार में 22 कैरेट के 8 ग्राम सोने की कीमत 37,944 रुपए हैं, जबकि कल की कीमत 38,024 रुपए थी, यानि कीमत में 80 रुपए की गिरावट हुई है। वहीं 24 कैरेट के 1 ग्राम सोने की कीमत 4,980 रुपए हैं, जबकि कल की कीमत 4,991 रुपए थी, यानि दामों पर 11 रुपए कम हुए हैं, इसी तरह 24 कैरेट के 8 ग्राम सोने के दाम 39,840 रुपए हैं, जबकि कल की कीमत 39,928 रुपए थी, यानि दामों में 88 रुपए की गिरावट दर्ज हुई है।

24 कैरेट के 1 ग्राम सोने की कीमत 4,980 रुपए

शुक्रवार को इंदौर में सोना केडबरी 275 रुपये बढ़कर 51825 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 750 रुपये उछलकर 59000 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। इंदौर में सोना केडबरी रवा नकद में 51825 सोना (आरटीजीएस) 51825 सोना (91.60 कैरेट) 47470 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। गुरुवार को सोना 51550 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा 59000 चांदी कच्ची 59100 चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 59500 रुपये प्रति किलो बोली गई।

Related Articles

Back to top button