Ghaziabad News : पिकअप को कौशांबी डिपो ने मारी टक्कर, दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल

Ghaziabad News

Ghaziabad News

Share

Ghaziabad News : गाजियाबाद के थाना मसूरी क्षेत्र के ताज कॉलोनी के पास, नेशनल हाईवे 9 पर रात्रि तकरीबन सवा दस बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा तब हुआ जब हापुड़ की तरफ से आ रही एक पिकअप वाहन का टायर पंचर हो गया और दो लोग सड़क किनारे टायर बदल रहे थे। उसी समय कौशांबी डिपो की एक बस ने उन्हें पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गए।

हादसे में घायल व्यक्तियों की पहचान जब्बार 32 वर्षीय पुत्र बन और अज्जू उर्फ आजाद 27 वर्षीय पुत्र लाला दोनों निवासी अजराड़ा मेरठ के रूप में हुई है। टक्कर इतनी भयानक थी कि जब्बार का हाथ मौके पर ही कट गया, और अज्जू गंभीर चोटों के कारण बेहोश हो गया। इस हृदयविदारक घटना के बाद स्थानीय निवासियों ने तुरंत हाईवे पर जाम लगाकर घायलों को बचाने की कोशिश की।

पिकअप और बस ड्राइवर पर कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही थाना मसूरी की पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए नजदीकी डासना सीएससी में भर्ती कराया गया। हालांकि, जब्बार और अज्जू की हालत नाजुक होने के कारण उन्हें मणिपाल अस्पताल में रेफर किया गया, जहां से एक व्यक्ति को गंभीर स्थिति में दिल्ली के एम्स में और दूसरे को मेरठ भेज दिया गया।

हादसे की तस्वीरें बेहद विचलित करने वाली हैं, जो सड़क दुर्घटनाओं के बढ़ते खतरे और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता की कमी को उजागर करता है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कहा कि पिकअप और बस ड्राइवर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : Etawah News : कांशीराम आवासीय कॉलोनी में रह रहे सैकड़ों गरीब परिवारों को नोटिस जारी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

अन्य खबरें