सिनेमाघरों में धमाल मचाने को तैयार है Fukrey 3, दिसंबर में इस दिन होगी रिलीज

Share

 कॉमेडी फिल्म ‘फुकरे 3’ इस साल एक दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की निर्माण कंपनी ‘एक्सेल एंटरटेनमेंट’ के आधिकारिक ट्विटर खाते पर मंगलवार रात ‘फुकरे 3’ की रिलीज तारीख की जानकारी दी गई।

 आधिकारिक ट्विटर खाते पर लिखा गया, ‘‘जुगाड़ू लड़के एक दिसंबर 2023 को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में और हंसी, जुगाड़ व फुकरापंती के साथ।’’ ‘फुकरे 3’ इससे पहले सात सितंबर को रिलीज होने वाली थी। 

फिल्म चार दोस्त हनी (पुलकित सम्राट), चूचा (वरुण शर्मा), लाली (मनजोत सिंह) और जफर (अली फजल) की कहानी है, जो आसानी से पैसे कमाने के लिए कई जुगाड़ करते हैं। फिल्म ‘फुकरे 3’ का निर्देशन मृगदीप सिंह लांबा ने किया है। फिल्म के पहले दो हिस्सों का निर्देशन भी उन्होंने ही किया था। इस फिल्म में स्थानीय गैंगस्टर भोली पंजाबन की भूमिका में रिचा चड्ढा और पंडित जी की भूमिका में पंकज त्रिपाठी हैं। 

ये भी पढ़ें: फिल्मी सीन की तरह एक Scooty पर बैठे दिखें 6 युवक, वीडियो देख लोग हुए हैरान