पूर्व क्रिकेटर ने खोला राज , क्यों धोनी और रैना ने 15 अगस्त को लिया था संन्यास ?

पूर्व क्रिकेटर ने खोला राज , क्यों धोनी और रैना ने 15 अगस्त को लिया था संन्यास
नई दिल्लीः आज से ठीक चार साल पहले यानी 15 अगस्त के दिन पूरा देश स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहा था लेकिन शाम होत – होत क्रिकेट जगत से ऐसी खबर आई की भारतीय क्रिकेट प्रशंसक पूरी तरह मायूस हो गए। बता दें कि 15 अगस्त के ही दिन विश्व विजेता कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। समय था 7 बजकर 29 मिनट और एक सोशल मीडियो पोस्ट धोनी कि तरफ से किया जाता है और सारे प्रशंसक चौकन्ना रह जाते हैं।
लोग चौकन्ने तो तब और ज्यादा हो गए जब उन्हें पता चला कि धोनी के संन्यास लेने के ठीक कुछ देर उनके सबसे करिबी सुरैश रैना ने भी क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। टीम इंडिया इन दोनों क्रिकेटरों की दोस्ती की मिशाल दी जाती है। हालांकि 15 अगस्त के दिन संन्यास लेने के पीछे का कारण पूर्व क्रिकेटर ने बताया है। आइए जानते हैं क्या कहा है उन्होंने
दोनों ने साथ क्यों लिया था संन्यास
दरअसल सुरेश रैना ने कहा था कि पिछले साल इंटरव्यू में कहा था कि हमने धोनी एक साथ इतने मैच खेले हैं। मैं उनके साथ भारत और सीएसके के लिए खेलने के लिए भाग्यशाली था। हमें बहुत प्यार मिला है। मैं गाजियाबाद से आता हूं। मैंने धोनी के साथ देश के लिए खेला। हमने इतने फाइनल मैच खेले हैं, हमने विश्व कप जीता है। वह एक महान कप्तान और एक महान इंसान है। हमने पहले ही सोच लिया था कि 15 अगस्त को हम संन्यास लेंगे। धोनी की जर्सी नंबर 7 और मेरा 3, जिसको मिलकर 73 बनता और भारत आजादी के 73वां साल मना रहा था। तो हमें लगा इससे अच्छा रिटायरमेंट का कोई और दिन नहीं हो सकता है।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप