Madhya Pradeshमौसम

मध्य प्रदेश में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात, अब तक 27 स्कूली बच्चों समेत 2900 लोग सुरक्षित बचाए गए

फटाफट पढ़ें

• मध्य प्रदेश में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात
• अब तक 2900 लोगों को बचाया गया
• शिवपुरी-गुना में सेना तैनात
• कई जिलों में बारिश का अलर्ट
• मुख्यमंत्री ने राहत कार्य तेज किए

Madhya Pradesh : मध्य प्रदेश में इन दिनों भारी बारिश हो रही है. जिससे राज्य भर में स्थिति काफी गंभीर हो गई है. इस दौरान, राज्य के अधिकारियों ने बताया कि अब तक अलग-अलग जिलों में 27 स्कूली बच्चों समेत कुल 2900 लोगों को बचाया गया है.

शिवपुरी-गुना में सेना तैनात

मध्यप्रदेश में भारी बारिश के बाद सेना और अन्य अधिकारियों ने राज्य के अलग- अलग जिलों से 27 स्कूली बच्चों सहित करीब 2,900 लोगों को बचाया. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. राज्य में भारी बारिश के बीच कई जिलों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई जबकि शिवपुरी जिले में हालात इस कदर बिगड़ चुके हैं कि राहत और बचाव के लिए सेना बुलानी पड़ी है. गुना जिले में भी बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है, जहां एक पुल ढह गया. अधिकारियों ने बताया कि गुना के कई गांवों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया है.

लोगों को सुरक्षित निकालना हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले 24 घंटों में मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के अनुसार, भोपाल, विदिशा, नर्मदापुरम, रायसेन, सीहोर, अशोकनगर, गुना और शिवपुरी सहित कई जिलों में अगले 24 घंटे में 8 से 9 इंच तक बारिश हो सकती है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने होमगार्ड मुख्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर मौजूदा स्थिति का जायजा लिया और बारिश से प्रभावित जिलों के कलेक्टर और अन्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, मुख्यमंत्री ने कहा कि जान-माल की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है और जलमग्न क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित निकालना हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है.

2900 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला गया

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारी बारिश प्रभावित क्षेत्रों में जिला प्रशासन, पुलिस, होमगार्ड और आपदा प्रबंधन दल को मिलकर पूरी सजगता और सतर्कता से काम करना चाहिए, उन्होंने राहत और बचाव दल को पूरी तरह तैयार रहने का निर्देश दिया, ताकि जरूरतमंदों तक तत्काल सभी प्रकार की मदद पहुंचाई जाए. एक आधिकारिक बयान में मुख्यमंत्री ने कहा, “भारी बारिश के कारण कुछ जिलों में गांव और घरों में पानी भर जाने की स्थिति उत्पत्र हो गई है, जिसके परिणामस्वरूप अब तक 2900 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला गया है, उन्होंने कहा कि प्रदेश में जहां-जहां भारी बारिश होने की सूचना और लोगों के बाढ़ के पानी में फंसे होने की जानकारी मिली है, वहां पूरी क्षमता से बचाव अभियान चलाए जा रहे हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री ने आपदा नियंत्रण कक्ष से जिलों में जारी राहत एवं बचाव कार्यों का अवलोकन किया और आपदा बचाव दल में तैनात अधिकारियों से बात की.

यह भी पढ़ें : संत सीचेवाल ने कामागाटा मारू को ‘गुरु नानक जहाज़’ के रूप में मान्यता देने की उठाई मांग, 23 जुलाई को राष्ट्रीय दिवस घोषित करने की अपील

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button