बदमाश ने पीछा कर रहे सिपाही पर बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां

Firing on Constable in Vaishali
Firing on Constable in Vaishali: बिहार(Bihar) में अपराधी(Criminal) बैखौफ हैं। ताजा मामला वैशाली जिले से सामने आया है। यहां एक बदमाश ने पुलिस के सिपाही(Police constable) पर ही ताबड़तोड़ फायरिंग(Firing) कर दी। घटना में घायल सिपाही को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उसने दम तोड़ दिया।
Firing on Constable in Vaishali: वैशाली जिले में पुलिस गश्त के दौरान हुई वारदात
मामला वैशाली(vaishali) जिले का है। यहां सराय इलाके(Saray Area) में पुलिस गश्त कर रही थी। इस दौरान वाहन चेकिंग(vehicle checking) भी की जा रही थी। इलाके में एसआई(S.I.) संजय सिंह(Sanjay Singh) के साथ सिपाही अमिताभ कुमार(Amitabh Kumar) मौजूद थे। इस दौरान तीन बदमाश यूको बैंक के बाहर लूट का प्रयास करते दिखे।
Firing on Constable in Vaishali: चेकिंग के लिए रोकी बाइक तो बदमाश उतर कर भागा
इस पर पुलिस ने उन्हें पकड़ने और पूछताछ का प्रयास किया। अपनी बाइक छोड़ आरोपी भागने लगे। पुलिस ने दो आरोपियों को दबोच लिया वहीं एक बदमाश भागने लगा। गश्ती टीम में शामिल वाहन चालक रमेश कुमार ने बताया कि सिपाही अमिताभ ने उसका पीछा किया। पुलिस को पीछे आते देख बदमाश ने सिपाही पर फायरिंग कर दी। एक के बाद एक चार राउंड फायरिंग में सिपाही को गोली लग गई और वह जमीन पर ही गिर पड़ा।
Firing on Constable in Vaishali: सिपाही ने उपचार के दौरान तोड़ा दम
दो बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया। वहीं फायरिंग करने वाला बदमाश भागने में सफल रहा। गंभीर हालत में सिपाही अमिताभ को अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
पुलिस कर रही फरार आरोपी की तलाश
पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है। वहीं मामले में अग्रिम कार्रवाई भी की जा रही है। बिहार में हो रही इस तरह की घटनाएं बताती हैं कि यहां अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।
रिपोर्टः प्रभंजन कुमार, संवाददाता, वैशाली, बिहार
ये भी पढ़ें: टुटपुंजिया नेता हैं अरुण कुमार-ललन सिंह