Advertisement

टुटपुंजिया नेता हैं अरुण कुमार-ललन सिंह

Lalan Singh Talks to Journalists

Lalan Singh Talks to Journalists

Share
Advertisement

Lalan Singh Talks to Journalists: जेडीयू(JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, दर्शन और पूजन के लिए विंध्याचल पहुंचे। उन्होंने पत्रकारों(Journalists) से खुलकर बात की और हर मुद्दे पर जवाब दिया। इस दौरान ललन सिंह(lalan singh) ने पूर्व सांसद अरुण कुमार(Arun kumar) को टुटपुंजिया नेता बता दिया।

Advertisement

 ‘I.N.D.I.A. गठबंधन की हर बैठक में जाते हैं नीतीश’

इस दौरान एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि क्या नीतीश कुमार I.N.D.I.A. गठबंधन की रैली(Rally) में जाएंगे। इस पर ललन सिंह ने उल्टे पत्रकारों से ही सवाल दाग दिया कि आखिर क्यों नहीं जाएंगे। यह सवाल कहां से आ गया। उन्होंने कहा नीतीश I.N.D.I.A. गठबंधन की सभी बैठक(Meetings) में जाते रहे हैं।

Lalan Singh Talks to Journalists: ‘नीतीश कुमार विपक्षी एकता के सूत्रधार’

इस दौरान एक पत्रकार ने पूछा कि क्या जेडीयू और गठबंधन के दलों में शायद नाराजगी है। इस पर ललन सिंह बोले ये किसने कह दिया। यह कन्फ्यूजन(Confusion) तो कहीं से नहीं है। हम लोग के दिमाग में तो नहीं। नीतीश(Nitish) तो विपक्षी एकता के सूत्रधार(architect of opposition unity) हैं।

Lalan Singh Talks to Journalists: ‘भाजपा धोखेबाज पार्टी, पीठ में छुरा घोंपती है’

पत्रकारों ने जब उनके भाजपा(BJP) के साथ न जाने के बयान के बारे में बात की तो ललन सिंह ने कहा सही बात है। भाजपा के साथ क्यों जाएं। भाजपा धोखेबाज(Cheater) पार्टी है। पीठ पर छुरा घोंपती है। समाने से लड़ाने वाला बेहतर है या पीठ पर चुरा घोंपने वाला। भाजपा का यही काम है।

Lalan Singh Talks to Journalists: ‘जो मन में आता है बोलते रहें अरुण कुमार’

पूर्व सांसद अरुण कुमार ने कहा था कि ललन सिंह, नीतीश कुमार को चोरी छिपे मैमोरी लॉस(Memory loss) का टेबलेट(Tablet) खिलाते हैं। इस संबंध में जब ललन सिंह से पूछा गया तो वह भड़क गए। बोले, किसी भी टुटपुंजिया आदमी की बात का जवाब हम नहीं देते। वह आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकता है। हमारे लिए नहीं। उनको जो मन में आता है बोलते रहें।

‘G-20 सम्मेलन में प्रधानमंत्री से नहीं हुई एक शब्द भी बात’

जी-20 सम्मेलन में नीतीश कुमार द्वारा मोदी से बात करने के लिए समय लेने की बात पर ललन सिंह ने कहा कि ऐसा आपसे किसने कह दिया। वह बोले, महामहिम राष्ट्रपति(Honorable President ) ने इस सम्मेलन में पहुंचे नेताओं को भोज में शामिल होने का न्योता दिया था। इसी क्रम में नीतीश कुमार वहां गए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) से उनकी एक शब्द बातचीत नहीं हुई।

रिपोर्टः सुजीत कुमार, ब्यूरोचीफ, बिहार

ये भी पढ़ें: वाह री सरकार! विकास के दावे हजार, सच से नहीं सरोकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *