
जब पूरा देश भगवान श्री राम की भक्ति में लीन था, तभी आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी जिले में एक बड़े हादसे ने दस्तक दी। दरअसल, गुरुवार को वेणुगोपाला स्वामी मंदिर में रामनवमी समारोह के दौरान आग लग गई। मंदिर में रामनवमी के उत्सव के लिए पंडाल लगाया गया था। इस दौरान मंदिर परिसर में उत्सव के लिए बनाई गई छतरी पर आग लगने से वो जलकर खाक हो गई। आग की लपटे इतनी तेज़ थी कि पूरे इलाके में काला धुंआ फैल गया।
आपको बता दें कि घटना के समय श्रद्धालुओं में दहशत फैल गई। वे सभी कल्याण उत्सवम में हिस्सा ले रहे थे। जैसे ही आग लगने की ख़बर मिली, वो खुद को बचाने के लिए बाहर भागे। ऐसे में मंदिर परिसर से बड़ी-बड़ी लपटें निकलती देखी गईं। हालांकि, दमकल कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया।
आपको बता दें कि आग तब लगी जब कुछ श्रद्धालुओं ने पटाखे जलाए और उनमें से एक जलता हुआ पटाखा चंदवा पर गिर गया। हालांकि, राहत की ख़बर ये है कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं होने की जानकारी मिली है। इस कारण ये आयोजकों और श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली। जानकारी के अनुसार, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।









