लोकसभा चुनाव का पांचवां चरणः 49 लोकसभा सीटों पर होगा मतदान

Fifth Phase Voting
Fifth Phase Voting: कल यानि आगामी सोमवार को देश में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के तहत मतदान किया जाएगा. इस चरण में 49 संसदीय सीटों पर मतदान होगा. बता दें कि इस चरण में कुल आठ करोड़ 95 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. यह मतदान 94732 मतदान केंद्रों पर संपन्न होगा.
इस चरण के तहत झारखंड़, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, बिहार, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, महाराष्ट्र की कुल 49 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी. इसके लिए 9 लाख 47 हजार कर्मचारी चुनाव प्रक्रिया की कमान संभालेंगे. थर्ड जेंडर वोटर की संख्या 5409 रहेगी. इस दौरान ओडिशा विधानसभा की शेष 35 सीटों पर भी मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी. इस चरण में अगर सौ साल से अधिक उम्र के मतदाताओं की बात करें तो उनकी संख्या 24,792 होगी. वहीं 85 या उससे अधिक आयु वर्ग वाले मतदाताओं की संख्या सात लाख 81 हजार है. इसमें सात लाख तीन हजार वोटर दिव्यांग भी हैं.
चुनाव पर निगरानी रखने के लिए दो हजार से अधिक उड़न दस्ते भी तैनात किए गए हैं. वहीं दुर्गम स्थानों पर मतदान संपन्न कराने के लिए 508 हेलीकॉप्टर और 17 विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की गई है. वहीं गर्मी को देखते हुए मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मियों और मतदाताओं की सुविधा के लिए भी इंतजाम किए गए हैं.
यह भी पढ़ें: माफिया की कब्र पर फातिहा पढ़ने के लिए सपा को दे दीजिए अगले 25 वर्ष की स्वतंत्रता- सीएम योगी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप