दिल्ली की सीमाओं पर जुटे किसान, बिना MSP कानून के आंदोलन खत्म नहीं करने का ऐलान
किसान आंदोलन का एक साल पूरा
बिना MSP घर वापसी नहीं- टिकैत
नई दिल्ली: किसान आंदोलन को आज पूरा एक साल हो गया. दिल्ली की सीमाओं पर किसान अभी भी जुटे हुए है. संयुक्त किसान मोर्चा ने ऐलान कर दिया है कि बिना MSP कानून के आंदोलन को खत्म नहीं किया जाएगा. केन्द्र सरकार को किसानों की इस मांग को पूरा करना होगा.
500 ट्रैक्टर लेकर दिल्ली जाएंगे- टिकैत
किसान नेता राकेश टिकैत का कहना है कि कोई कितना भी परेशान करे, हमें तैयार रहना होगा. मैं कल अमृतसर जा रहा हूं, इसके बाद मुंबई जाऊंगा और 29 नवंबर को वापस आपके बीच लौट आऊंगा. राकेश टिकैत ने आगे के कार्यक्रमों की चर्चा करते हुए कहा कि हम 29 नवंबर को ट्रैक्टर लेकर दिल्ली जाएंगे. रास्ता खुला रहा तो 500 ट्रैक्टर लेकर दिल्ली जाएंगे.
पीएम ने अच्छी पहल की- नरेश टिकैत
आगे टिकैत का कहना है कि हमें 10 दिनों के लिए तैयार रहना होगा. बीजेपी के लोग कहेंगे कि कानून वापसी तो घर वापसी लेकिन, हम MSP कानून के बिना घर नहीं जाएंगे. राकेश टिकैत के भाई भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत का कहना है कि पीएम मोदी ने अच्छी पहल की है. हम पीएम का धन्यवाद दे रहे हैं.