मनोरंजन

फैंस का इंतजार खत्म, ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म लाल सिंह चड्ढा

Laal Singh Chaddha OTT: बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ आखिरकार अब आप  घर के अंदर बैठकर आराम से देख सकते है। जी हां यह फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। सिनेमाघरों में बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की ऐसी दुर्गति हुई जिसे लेकर मेकर्स तो क्या दर्शकों को भी यह उम्मीद नहीं होगी। इस फिल्म को ओटीटी पर आने में काफी वक्त बचा था लेकिन बीती रात दशहरे पर यानी 6 अक्टूबर की आधी रात को नेटफ्लिक्स ने अपने दर्शकों को सरप्राइज दे दिया।

ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म लाल सिंह चड्ढा

फिल्म Laal Singh Chaddha को लेकर आमिर खान काफी एक्साइटिड थे। इस प्रोजेक्ट के लिए आमिर खान ने कई साल मेहनत की थी और उन्हें पूरी उम्मीद थी कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करेगी। लेकिन अद्वैत चंदन निर्देशित लाल सिंह चड्ढा कुछ भी खास कमाल नहीं दिखा पाई और बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम साबित हुई। रिलीज के पहले आमिर खान ने प्रमोशन्स के दौरान कहा था कि फिल्म 6 महीने के बाद ओटीटी पर रिलीज होगी, लेकिन फिल्म के फ्लॉप होने के चलते ऐसा लगता है कि फैसला बदल दिया गया।

बॉक्स ऑफिस पर फिल्म हुई थी धड़ाम साबित

सोशल मीडिया पर नेटफ्लिक्स इंडिया ने Laal Singh Chaddha से संबंधित पोस्ट साझा किया और लिखा- ‘अपने पॉपकॉर्न और गोलगप्पे तैयार कर लीजिए क्योंकि लाल सिंह चड्ढा अब रिलीज हो गई है’। बता दें कि जो लोग इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए थे, उनको फिल्म के ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार था। ऐसे में अब फैंस का इंतजार खत्म हो चुका है और वह फिल्म को घर बैठे आसानी से देख सकेंगे। लाल सिंह चड्ढा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो 180 करोड़ रुपये की लागत से बनी लाल सिंह चड्ढा ने 100 करोड़ रुपये का कलेक्शन भी नहीं किया था।

Related Articles

Back to top button