Shanel Irani Wedding: स्मृति ईरानी की बेटी शनेल ईरानी बंधी शादी के बंधन में…

Shanel Irani Wedding
Shanel Irani Wedding: शनेल ईरानी की शादी अर्जुन भल्ला के साथ 9 फरवरी को खींवसार फोर्ट नागौर में संपन्न हो गई है। शादी में मेहमानों का स्वागत राजस्थान के पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ अनुसार हुआ। इस सेरेमनी में केवल कुछ ही चुनिंदा मेहमान उपस्थिति थे। पूर्व अभिनेत्री और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी औऱ जुबिन ईरानी की बेटी शनेल ईरानी की शादी नागौर के खींवसर फोर्ट में हुई। गुरूवार को शनेल ईरानी वैवाहिक बंधन में बंध गईं हैं। शादी समारोह राजस्थान के नागौर में बने 500 साल पुराने और ऐतिहासिक खींवसर फोर्ट में आयोजित की गई थी। तीन दिन के शादी समारोह के लिए पूरे खींवसार फोर्टको दुल्हन की तरह सजा दिया गया था।

शनेल ईरानी की शादी की बहुत सी खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को भी खुशी में झूमते हुए देखा जा सकता है। इस शादी समारोह को बहुत ही निजी रखा गया था। ईरानी और भल्ला परिवार के सदस्य ही इस शादी में शामिल हुए थे।
राजस्थान की संस्कृति’ थीम
शनेल ईरानी और अर्जुन भल्ला की शादी का वेडिंग डेस्टिनेशन राजा महाराजाओं के जमानें का रखा गया था। जिस होटल में ये समारोह हुआ वह पहले एक फोर्ट हुआ करता था। जो अब एक बहुत ही खूबसूरत होटल में तब्दील कर दिया गया है। इस होटल का संचालन शाही परिवार द्वारा ही होता है। इस शादी समारोह में राजस्थान का खान-पान और वहीं के पहनावे का थीम रखा गया था।
जिस जगह दूल्हा-दुल्हन की वरमाला कराई गई थी वह जगह खींवसर फोर्ट की बहुत खास जगह है। उस जगह को रोहिनच एरिया कहते हैं। वहीं पर खड़े होकर दूल्हा-दुल्हन ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई थी। शादी को लेकर दूल्हा दुल्हन बहुत ही एक्साइटड नज़र आए और दोनों ने जमकर डांस भी किया।

3 दिन के लिए बुक किया गया था खींवसर फोर्ट
इस शादी समारोह के लिए खींवसर फोर्ट को 3 दिन 7-8-9 फरवरी के लिए बुक किया था। गुरुवार शनेल ईरानी और अर्जुन भल्ला की शादी संपन्न हो गई है।
ये भी पढ़े:राखी सावंत ने आदिल खान पर लगाया ‘न्यूड बेचने’ का आरोप