Satish Kaushik: अभिनेता सतीश कौशिक का पोस्टमार्टम, मौत से पहले की कुछ तस्वीरें देखें

मशहूर भारतीय अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक का 66 साल की उम्र में बुधवार यानी 8 मार्च को निधन हो गया। उनके निधन पर बॉलीवुड जगत में शोक की लहर है। जानकारी के मुताबिक, कौशिक का पार्थिक शरीर दिल्ली के दीन दयाल हॉस्पिटल की मॉर्चुरी में रखा गया है। उनका पोस्टमार्टम सुबह 11 बजे के करीब होगा।
पोस्टमार्ट को लेकर डॉक्टरों ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। डॉक्टरों के अनुसाल, सतीश को दिल का दौरा आया था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था। वहीं, सतीश कौशिक के दोस्त और फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने निधन पर गहरा दुख जताया है। अनुपम खेर ने ट्वीट किया कि सभी को पता है कि एक न एक दिन सभी की मृत्यु होगी। यह अंतिम सत्य है। हम लोगों की 45 साल की दोस्ती थी, जिस पर अचानक विराम लग गया।
अनुपम खेर ने लिखा कि तुम्हारे बिना जीवन पहले जैसा नहीं रहेगा सतीश। वहीं, इमरजेंसी में कौशिक के साथ काम कर चुकीं अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी उनके निधन पर दुख जताया है। कंगना ने उन्हें एक दयालु इंसान बताया है। हालांकि, फिल्म इमरजेंसी अभी रिलीज नहीं हुई है।
आपको बता दें कि अभिनेता सतीश कौशिक ने अपने ट्वीट पर कुछ होली की फोटो पोस्ट की जो उनके जीवन की आखिरी होली और तस्वीरें है।

