Rakhi-Sherlyn: पहले थी जानी दुश्मन अब बनी पक्की सहेली

Share

Rakhi-Sherlyn: राखी सावंत इन दिनों अपनी शादीशुदा जिंदगी की वजह से मीडिया की सुर्खियों में छाई हुई हैं। कुछ वक्त पहले राखी सावंत ने अपने पति आदिल खान दुर्रानी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। हाल ही में आपस में 36 का आंकड़ा रखने वाली शर्लिन चोपड़ा और राखी सावंत का एक वीडियो सामने आया है जिसमें शर्लिन अपनी नई दोस्त राखी को फूल देते हुए नजर आ रही हैं।

आप भी देखें :

प्यार करते-करते शादी कर ली- राखी

शर्लिन की तरफ देखते हुए राखी ने कहा- ‘प्यार करते-करते शादी कर ली। कुछ समझ नहीं आया, बर्बाद होती गई।’ राखी की बात सुनकर शर्लिन ने कहा- ‘हमारी मुलाकात 9 फरवरी की शाम हुई थी। मैंने राखी से पूछा कि आपको अपने जीवन का राजकुमार मिला है, तो आप खुश क्यों नहीं हैं? तब मुझे पता चला कि इनका राजकुमार दुनिया का सबसे महान ठग है, जो लोगों को बेवकूफ बनाता है। वो लोगों के साथ फरेब करता है।’

आदिल ने कितनी महिलाओं के साथ गलत किया है- शर्लिन

शर्लिन ने आगे कहा- ‘जब राखी ने मुझे बताया कि मैसूर की एक ईरानी लड़की साथ इनके पति ने यौन उत्पीड़न किया है, तो ये सुनकर मेरे रोंगटे खड़े हो गए। मुझे लगा, ओह माय गॉड, ये क्या हो रहा है। इस बंदे ने कितनी महिलाओं के साथ गलत किया है।

यूजर्स हुए हैरान

वीडियो पर यूजर्स के काफी दिलचस्प कमेंट्स आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘अगर दोस्ती सच्ची है तो पब्लिक के आगे साबित करने की जरूरत ही नहीं है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘यह तो एक सीरीज जैसी है, जो नेटफ्लिक्स पर होनी चाहिए।’ एक यूजर ने लिखा, ‘कल तक तो एक-दूसरे को काटने को दौड़ रही थीं और आज मतलब के लिए एक-दूसरे के साथ हो गईं। कहीं ऐसे ही आदिल से भी तो माफी नहीं मांग लोगी?’

ये भी पढ़ें : Rakhi Sawant ने अपने पति के खिलाफ दर्ज की पुलिस में शिकायत, फिर अपने ही हाथों से खिलाया खाना