फहाद फासिल के बर्थडे पर ‘Pushpa 2’ का नया पोस्टर हुआ रिलीज, भंवर सिंह शेखावत के दमदार लुक में दिखे एक्टर

फहाद फासिल के बर्थडे पर 'Pushpa 2' का नया पोस्टर हुआ रिलीज

फहाद फासिल के बर्थडे पर 'Pushpa 2' का नया पोस्टर हुआ रिलीज

Share

Pushpa The Rule Poster Released: पुष्पा टीम ने फहाद फासिल के बर्थडे पर फिल्म से उनके किरदार का एक पोस्टर लॉन्च करके उन्हें जन्मदिन की बधाई दी हैं। जिसमें एक्टर दमदार लुक में नजर आ रहे हैं।

पुष्पा की सक्सेस के बाद फैंस इसके सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एक वीडियो के साथ पुष्पा के शासन को किकस्टार्ट करते हुए, जिसने पुष्पा की तलाश शुरू की, निर्माताओं ने अल्लू अर्जुन के बर्थडे पर एक रोमांचक पोस्टर के साथ फैंस को एंटरटेन किया था।

अब फ़ाहिद फासिल के बर्थडे पर पुष्पा टीम ने उनके किरदार का एक पोस्टर लॉन्च करके उन्हें बर्थडे की शुभकामनाएं दी हैं। बता दें, पुष्पराज ने जितना दर्शकों के दिलों पर राज किया है, उतना ही फहाद फ़ासिल उर्फ भंवर सिंह शेखावत ने भी दर्शकों के दिमाग पर गहरी छाप छोड़ी।

पुष्पा 2 की टीम ने फदाद फासिल के बर्थडे को कैसे बनाया स्पेशल

पुष्पा टीम ने फहाद फासिल के बर्थडे को स्पेशल तरीके से सेलिब्रेट करते हुए उन्हें विश किया और उनका एक शानदार पोस्टर रिलीज किया। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा – टीम #Pushpa2TheRule बेहद प्रतिभाशाली #FahadhFaasil को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देती है भंवर सिंह शेखावत सर प्रतिशोध के साथ बड़े पर्दे पर वापस आएंगे।

पुष्पा 2 द रूल टीम ने फहाद फासिल के जन्मदिन को कुछ खास तरीके से बर्थडे विश किया है जिसे देख फसल के साथ-साथ फैंस भी काफी खुश हुए हैं।

22 दिसंबर को रिलीज होगी पुष्पा 2

बता दें कि पुष्पा 2 द रूल 22 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म को सुकुमार ने निर्देशित और मैथरी मूवी ने प्रोड्यूस किया है। इसमें अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें: रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ देखने के लिए इन शहरों में की गई छुट्टी, ऑफिस स्टाफ को बांटे फ्री टिकट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *