Advertisement

Kangna Ranaut: कंगना रनोत का राजनीति और फिल्मों में संतुलन, संसद सत्र के बाद ‘इमरजेंसी’ का प्रमोशन, जल्द होगी अगली फिल्म की घोषणा

Share
Advertisement

लोकसभा सदस्य कंगना रनोत ने हाल ही में शपथ ग्रहण की है। हालांकि, कंगना ने पहले कहा था कि अगर वह चुनाव जीतती हैं, तो वह फिल्म इंडस्ट्री छोड़ देंगी, लेकिन उन्होंने इस बात की पुष्टि की है कि वह फिल्मों में भी सक्रिय रहेंगी। उनके करीबियों ने पुष्टि की है कि वह अपनी आगामी फिल्म ‘इमरजेंसी’ की प्रमोशन भी करने वाली हैं।

Advertisement

Kangna Ranaut: राजनीतिक और फिल्मी करियर में संतुलन बनाएंगी कंगना

कंगना से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया, “एक बार संसद सत्र खत्म हो जाए तो फिल्म रिलीज पर तस्वीर स्पष्ट हो सकेगी। कोशिश तो फिल्म को 25 जून को ही रिलीज करने की थी, क्योंकि उसी डेट को 1975 में इमरजेंसी लगाई गई थी। हालांकि वह डेट भी टल गई। अब ये 6 सितंबर को रिलीज होगी। कंगना राजनीति के मैदान में अपनी पहली पारी के साथ ही फिल्मी जर्नी को भी जारी रखेंगी। अगली फिल्म पर तो बहुत जल्द अनाउंसमेंट आ सकती है।”

Kangna Ranaut: ‘इमरजेंसी’ फिल्म की तैयारियां

फिल्म ‘इमरजेंसी’ के एसोसिएट राइटर जयंत सिन्हा ने बताया, “फिल्म में काफी रिसर्च वर्क है, पर इसका मतलब यह नहीं है कि इसकी कमर्शियल वैल्यू को किनारे पर रख दिया गया है। दोनों पहलुओं में सटीक संतुलन साधा गया है। इंदिरा गांधी से जुड़ी कई ऐतिहासिक जरूरी जगहों पर रिसर्च के लिए लोग गए, जैसे इंदिरा गांधी मेमोरियल, फिर लखनऊ विधानसभा की लाइब्रेरी। वहां बुक फॉर्म में तत्कालीन लोकसभा की प्रोसिडिंग रखी हुई हैं। हमने 1975 से 77 तक और फिर जिस पीरियड में इमरजेंसी लगी थी तब तक की लोकसभा में बहस क्या होती थीं, वह सारी रिसर्च वहां से ली है।”

विस्तृत रिसर्च और ऐतिहासिक तथ्यों का समावेश

जयंत ने बताया कि फिल्म का पहला रिसर्च डॉक्यूमेंट 500 पन्नों में सिमट पाया। उन्होंने कहा, “रिसर्च में हमें डेढ़ साल का समय लगा। मतलब डेढ़ से दो साल तो प्रॉपर हमारी रिसर्च चली। इंदिरा जी की सबसे पहली बायोग्राफी कैथरीन फ्रैंक ने लिखी थी। बुक का नाम था ‘इंदिरा- द लाइफ ऑफ इंडिया नेहरू गांधी’। वो बहुत मोटी किताब थी। जनरल लैंग्वेज में कहें तो पूरी किताब को पढ़कर उसका निचोड़ निकालना। फिर कूमी कपूर की बुक ‘द इमरजेंसी: ए पर्सनल हिस्ट्री’ पढ़ना, इसके बाद में कुलदीप नायर ने जो बुक ‘इमरजेंसी की इनसाइड स्टोरी’ लिखी थी। फिर खुशवंत सिंह ने जो लिखी थी। वहीं एंटी इमरजेंसी के जो राइटर थे उन्हें भी पढ़ना और जो प्रो इमरजेंसी थीं उन्हें भी पढ़ना था।”

अगले प्रोजेक्ट्स और भविष्य की योजनाएं

कंगना रनोत ने अपनी राजनीतिक और फिल्मी जिम्मेदारियों को संतुलित करने की योजना बनाई है। चर्चा है कि कंगना के पास आनंद एल राय की ‘तनु वेड्स मनु 3’ और अलौकिक देसाई की माइथोलॉजिकल ड्रामा ‘सीता- द इनकार्नेशन’ जैसी फिल्में भी हैं। इन पर हाल-फिलहाल में कोई अपडेट सामने नहीं आया है।

कुल मिलाकर, कंगना अपनी राजनीतिक जिम्मेदारियों के साथ-साथ फिल्मी करियर को भी जारी रखेंगी। उनके फैंस को जल्द ही उनकी अगली फिल्म की अनाउंसमेंट का इंतजार है।

यहाँ भी पढे़ं-https://hindikhabar.com/state/uttar-pradesh/cm-yogi-plan-develop-to-kukrail-river-front/

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें