Janhvi Kapoor: ट्रोलिंग पर भड़की जाह्नवी कपूर, गुस्से में कह डाली ये खतरनाक बातें

Janhvi Kapoor

Janhvi Kapoor

Share

Janhvi Kapoor On Trolling: फिल्म जगत की युवा एक्ट्रेस और खूबसूरत अदाकारा जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) अक्सर अपनी एक्टिंग को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल होती रहती है। अब एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी ट्रोलिंग को लेकर नाराजगी जताई है।

ट्रोलिंग का ऐसे दिया जवाब

जाह्नवी कपूर ने हाल ही में हार्पर्स बाज़ार को एक इंटरव्यू दिया। इसमें जाह्नवी ने ट्रोलिंग पर बात करते हुए कहा कि ” ये सब सुनकर बहुत दुख होता है क्योंकि आप अपने काम के लिए कड़ी मेहनत करते हो और कई तरह की परेशानियों से गुज़रते हैं। इसके बाद भी लोग आसानी से कह देते हैं कि ‘एक्टिंग नहीं आती तो क्यों करती हो, नेपोटिज्म की प्रोडक्ट।’ वहीं अगर कोई ये कहता है, ‘आप मिली में अच्छे थे, लेकिन आप दूसरी फिल्म में और बेहतर कर सकते थे,’ तो मैं उनका सम्मान करती हूं।’

मां के काम को आगे ले जाना चाहती है जाह्नवी

जाह्नवी कपूर ने अपनी मां श्रीदेवी, माधुरी दीक्षित, काजोल, करीना कपूर खान और आलिया भट्ट का उदाहरण देते हुए कहा, “मैं एक दिल को छू लेने वाली लव स्टोरी में काम करने के लिए बेहद एक्साइटिड हूं। जहां एक्टर आए और एक रोमांटिक गाना गाए। जोकि मेरे पास अभी तक नहीं है। इसलिए मैं ऐसे प्रोजेक्ट का हिस्सा बनना चाहती हूं।”

उन्होंने आगे कहा कि उनकी मां श्री देवी एक सफल कलाकार रहीं है और जाह्नवी उनके काम को आगे भी जीवंत रखना चाहती है, लेकिन लोग उनकी मां का नाम जोड़ कर उन्हे ट्रोल करते है।

धड़क फिल्म से शुरू किया था सफर

आपको बता दें कि जाह्नवी कपूर ने अपना फिल्मी करियर 2018 में ‘धड़क’ फिल्म से शुरू किया था। एक्ट्रेस ने गुंजन सक्सेना और मिली में भी काम किया है। अब जाह्नवी दोस्ताना 2, बवाल और मिस्टर एंड मिसेज माही जैसी फिल्मों में भी नजर आने वाली है। फिल्म की सफलता के लिए जाह्नवी काफी मेहनत कर रही है।

ये भी पढ़ें : Youtuber Sourav Joshi Uttrakhand पर क्या बोल कर बुरे फंसे ? Social Media पर हुए Troll, Watch Viral Video