मनोरंजन

वीकेंड का वार में सलमान ने लगाई कंटेस्टेंट की क्लास, आकांक्षा और जद के लिपलॉक पर ऐसे किया रिएक्ट

पिछले सप्ताह बिग बॉग ओटीटी के घर में काफी हलचल नजर आई। जिसके बाद सलमान ने वीकेंड का वार में सभी कंटेस्टेंट की क्लास लगाई। इस दौरान सलमान ने शो के दो कंटेस्टेंट को जमकर फटकारा।

बिग बॉस के घर में पिछले हफ्ते काफी उठापटक हुई। ऐसे में सलमान खान वीकेंड का वार में पूरे हफ्ते का रिव्यू करने के बाद घरवालों की क्लास लगाने पहुंचे। इस हफ्ते सबसे ज्यादा चर्चा में रहा आकांक्षा पुरी और जद हदीद का लिप लॉक। जिसे लेकर सलमान के कुछ इस तरह रिएक्ट किया।

बिग बॉस में सलमान के साथ आए अब्दू रोजिक

वीकेंड का वार में सलमान खान आए तो उन्होंने सबसे पहले जनता से दिल से माफी मांगी और कहा कि ऐसा दोबारा नहीं होगा जैसा पिछले दिनों शो में देखने को मिला है। सलमान के साथ अब्दू रोजिक भी आए और सलमान ने अब्दू से भी इस बारे में डिसकस किया। सलमान ने अब्दू को घर के अंदर भी भेजा।

आकांक्षा और जद के लिपल़ॉक पर भड़के सलमान

वीकेंड का वार में सलमान गुस्से में नजर आए। सलमान ने आकांक्षा से पूछा कि क्या उन्होंने ऐसा पहले किया है। इस पर आकांक्षा ने जबाव दिया कि ये उन्होंने अपनी वेबसीरीज के लिए किया है। इस पर सलमान ने गुस्से से आकांक्षा में कहा कि ये रियल पर्सनेलिटी का शो हैं, इसे बचा कर रखिए। वहीं जब सलमान ने जद से इसके बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि उन्होंने ऐसा कभी नहीं किया। इस पर सलमान जद पर भड़के और बोले ऐसे कोई काम नहीं देंगा।

जद की है चार साल की बेटी

किस करने के अलावा बम दिखाने के लिए भी उन्हें फटकार मिली। बेबिका से बदतमीजी करने के बाद जद को सलमान ने फटकारते हुए पूछा कि क्या आपने बेबिका, फलक और पूजा से माफी मांगी। इस पर उन्होंने कहा कि हां। लेकिन तभी तीनों ने जद की माफी की बात पर रिएक्ट किया और उन्होंने साफ इनकार कर दिया कि जद ने कोई माफी नहीं मांगी। इस पर जद सलमान से माफी मांगते हैं और कहते है मेरी चार साल की बेटी है। इस पर सलमान कहते हैं तुम्हें ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए। कम से कम अपनी बेटी का ख्याल तो रखना चाहिए।

ये भी पढ़े: आदिपुरुष विवाद के बीच प्रभास की ‘सालार’ का टीजर जल्द होगा रिलीज, ये अपडेट आया सामने

Related Articles

Back to top button