मनोरंजन

Salman Khan: ‘पठान जवान बन गया’, शाहरुख की फिल्म का ट्रेलर देख दीवाने हुए दबंग खान, बोले – पहले दिन ही देखने जाऊंगा

शाहरुख खान की फिल्म जवान का प्रीव्यू हाल ही में रिलीज किया गया है। जो फैंस को खूब पंसद आ रहा है। सलमान खान ने भी ट्रेलर की जमकर तारीफ की है।

किंग खान इन दिनों अपनी मचअवेटेड फिल्म को लेकर चर्चा में हैं।  लोगों को शाहरुख की फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। शाहरुख खान और सलमान खान की दोस्ती काफी पुरानी है। हालांकि एक वक्त ऐसा भी आया कि जब दोनों के बीच दूरियां आ गई। लेकिन ये दूरी मिटी और फैंस को उनकी दोस्ती दोबारा देखने को मिली। शाहरुख और सलमान एक दूसरे को दोस्त कम भाई ज्यादा मानते हैं, यही वजह है कि वे एक दूसरे की फिल्म को जमकर प्रमोट भी करते हैं। अभी हाल ही में सलमान खान ने शाहरुख की फिल्म ‘जवान’ की जमकर तारीफ की हैं। यहां तक की सलमान ने तो ये तक कह दिया कि वो पहले ही दिन फिल्म को देखने जाएंगे।

सलमान ने अपने पोस्ट में क्या लिखा

भाईजान ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘जवान’ का प्रिव्यू शेयर किया है जिसके साथ सलमान ने एक नोट भी लिखा है। जिसने सबका ध्यान खींच लिया है। सलमान ने लिखा, ‘पठान जवान बन गया’, बेहतरीन ट्रेलर, बहुत पसंद आया। ये एक ऐसी फिल्म है जिसें हमें सिनेमाघरों में ही देखनी चाहिए। मैं तो पक्का इसे पहले दिन ही देखने जाऊंगा। ‘मजा आ गया वाह’।

7 सितंबर को रिलीज होगी जवान

शाहरुख की फिल्म जवान 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में नयनतारा, दीपिका पादुकोण, विजय सेतुपति भी नजर आएंगे। हालांकि दीपिका का फिल्म में कैमियो होगा। इससे पहले शाहरुख खान पठान में नजर आए थे जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। पठान में दीपिका शाहरुख के साथ लीड रोल में थी और सलमान खान का गेस्ट अपीयरेंस था। अब दर्शकों को पठान की सक्सेस के बाद शाहरुख की जवान का बेसब्री से इंतजार है। अब देखना होगा कि जितना प्यार ‘जवान’ के प्रीव्यू को मिला है क्या उतना प्यार फिल्म को मिल पाता है।

ये भी पढ़े: टमाटर के बढ़ते दाम से जूझ रहें हैं सुनील शेट्टी, बोले-“कम कर दिया खाना, सब्जियां फार्म में उगाता हूं”

Related Articles

Back to top button