Advertisement

टमाटर के बढ़ते दाम से जूझ रहें हैं सुनील शेट्टी, बोले-“कम कर दिया खाना, सब्जियां फार्म में उगाता हूं”

Share
Advertisement

देशभर में लगातार टमाटर के दाम बढ़ रहे हैं। इससे हर कोई जूझ रहा है। ऐसे में बॉलीवुड के सुपरस्टार सुनील शेट्टी ने कहा, “कम कर दिया खाना, सब्जियां फार्म में उगाता हूं”।

Advertisement

बता दें कि देश के कई राज्यो में बारिश की वजह से टमाटर की फसल खराब हो गई है, जिस कारण से इन दिनों टमाटर के दाम महंगे हो रहे है। एक किलो टमाटर के लिए जनता को 120 रुपए से लेकर 140 रूपए तक देने पढ़ रहे हैं। जो टमाटर कुछ दिन पहले तक सिर्फ 20-30 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा था।

सुपरस्टार ने शेयर किया किचन का एक्सपीरियंस

ऐसे में बॉलीवुड के सुपरस्टार सुनील शेट्टी ने भी टमाटर के बढ़ते कीमतें पर अपनी बात रखी है। सुपरस्टार ने अपने किचन का एक्सपीरियंस शेयर करते हुए लिखा, ‘इन दिनों टमाटर का दाम बढ़ता जा रहा है, जिसका असर हमारे घर के किचन पर भी पड़ा है। मैं इन दिनों टमाटर कम खाने लगा हूं। हो सकता है कि लोगों को लगे कि सुपरस्टार है, तो मंहगाई का क्या असर पड़ने वाला है। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है, हम भी इन सब चीजों से गुजरते हैं!
एक्टर ने सब्जी ऐप के बारे में बताते हुए लिखा कि “मैं एक ऐप से सब्जियां मंगाता हूं। जिसके सब्जियों के दाम आप देखोगे, तो हैरान हो जाओगे। उसमें बाकि मार्ट्स, ऐप्स या सब्जी मंडी की तुलना से भी सस्ते में सब्जियां मिलती हैं। मैं वो ऐप इसलिए यूज करता हूं कि क्योंकि वहां फ्रेश सब्जियां मिलती हैं। प्रोडक्ट कहां से आया है, कौन सी मिट्टी का इस्तेमाल किया गया है, इन सब चीजों की जानकारी भी वहां मौजूद होती है।”

मैं एक्टर के साथ-साथ होटल वाला भी हूं: सुनील शेट्टी

“ये सब देखकर मैं संतुष्ट हो जाता हूं और वहीं से ही खरीददारी करता हूं। इस खरीददारी का पूरा फायदा किसानों को होता है, उनका अपना प्रोडक्ट डायरेक्ट लोगों तक पहुंचता है। ऐसा लोगों को लगता होगा कि हम एक्टर्स इन सब चीजों को लेकर सजग नहीं है, बल्कि हमें तो ज्यादा पता है। खासकर मैं तो एक एक्टर के साथ-साथ होटल वाला भी हूं। हर चीज मोलभाव करता हूं। मंहगाई के दौर में टमाटर के दाम इतने बढ़ गए हैं, तो मुझे कहीं न कहीं इसके स्वाद से समझौता तो करना होगा।” एक्टर ने अपने “खंडाला फार्म हाउस” के बारे में बताया कि उन्होंने फार्म हाउस में बहुत से प्लांटेशन कर रखे हैं। जहां वो सब्जियां नेचुरल तरीके से उगाते हैं और संडे को उनका सारा टाइम फार्म हाउस की देखभाल में जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें