CID Fame Vaishnavi Dhanraj: परिवार पर लगाया मारपीट का आरोप, दर्ज कराई शिकायत

Share

CID Fame Vaishnavi Dhanraj: टेलीविजन अभिनेत्री वैष्णवी धनराज ने शुक्रवार 15 दिसंबर को अपने करीबी परिवार के सदस्यों पर दुर्व्यवहार और मारपीट करने का आरोप लगाया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी साझा किया है। इस वीडियो में वैष्णवी के शरीर पर चोट के निशान नजर आ रहा है। वैष्णवी धनराज ने मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। एक अधिकारी ने कहा कि ठाणे जिले के काशीमीरा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने अभिनेत्री की मां और भाई के खिलाफ गैर संज्ञेय मामला दर्ज कर लिया है।

CID Fame Vaishnavi Dhanraj: गैर-संज्ञेय मामले में नहीं हो सकती गिरफ्तारी


बता दें कि गैर-संज्ञेय मामले में पुलिस तब तक जांच शुरू नहीं कर सकती या किसी की गिरफ्तारी नहीं कर सकती, जब तक मामले में कोर्ट की तरफ से कोई आदेश न दिया जाए। वैष्णवी धनराज ने वीडियो साझा कर मदद की गुहार लगाई है। सामने आए वीडियो में अभिनेत्री अपनी चोट दिखाती हुई नजर आ रही हैं। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हर कोई अभिनेत्री की ऐसी हालत देखकर हैरान रह गया है। वीडियो में उनके शरीर पर कई चोट दिखाई दे रही हैं।

वैष्णवी ने वीडियो में दिखाए चोट के निशान


वैष्णवी धनराज ने वीडियो में अपने चेहरे, होंठ और हाथ पर लगे चोट के निशानों को भी दिखाया है। अभिनेत्री बताया कि उन्होंने यह वीडियो पुलिस स्टेशन में शूट किया है। वीडियो में उन्होंने खुद के साथ हुई हाथापाई के बारे में बताते हुए मदद की गुहार लगाई है। बता दें कि वैष्णवी धनराज टीवी के कई बड़े शोज में नजर आ चुकी हैं। उन्होंने क्राइम ड्रामा शो सीआईडी, बेपनाह और तेरे इश्क में घायल जैसे कई पॉपुलर शोज में काम किया है। अभिनेत्री को उनके सीआईडी के किरदार के लिए खूब पहचाना जाता है।

वीडियो साझा कर लगाई मदद की गुहार


वीडियो में वैष्णवी ने कह रही हैं, ‘नमस्ते, मैं वैष्णवी धनराज हूं। मुझे सच में इस वक्त मदद की जरूरत है। मैं अभी काशीमीरा पुलिस स्टेशन में हूं और मेरे साथ परिवारवालों ने मारपीट की है। मुझे बहुत बुरी तरह से मारा गया है। मुझे आप सभी की मदद की जरूरत है। मीडिया और इंडस्ट्री के सभी लोग कृप्या आए और मेरी मदद करें।’ 

ये भी पढ़ें-Kuwait Emir Dies: कुवैत के शेख नवाफ अल अहमद अल सबाह का निधन, कुछ दिनों से चल रहे थे बीमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें