Bholaa Box Office Collection Day 2: अजय देवगन की भोला का दूसरे दिन कम हुआ जलवा, कमाए इतने करोड़

Share

Bholaa Box Office Collection Day 2: अजय देवगन स्टारर भोला 2 दिन पहले रिलीज हो गई है। सोशल मीडिया पर फिल्म की चर्चा और प्रमोशन ने फैंस को फिल्म देखने पर मजबूर कर दिया। लेकिन पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली है।

अगर पहले दिन की कमाई की बात करें तो फिल्म ने 10.50 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं दूसरे दिन करीब 35 से 40 प्रतिशत की गिरावट के बाद फिल्म ने 6.50 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। वहीं 2 दिन की कुल कमाई के बाद कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 17 करोड़ रुपये हो गया है। हालांकि कयास लगाए जा रहें है कि वीकेंड पर यह आंकड़ा बढ़ेगा। 

नया गाना हुआ रिलीज

रिलीज के साथ ही फिल्म का नया गाना पान दुकनिया रिलीज हुआ है, जिसे फैंस का बहुत प्यार मिल रहा है। इस गाने की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा मिल रही है। वहीं फिल्म रिव्यू की बात करें तो समीक्षकों के अलावा फैंस ने भी भोला को जबरदस्त बताया है। वहीं इस फिल्म को देखने के लिए बेताब भी नजर आए।

बता दें, भोला से पहले कई बॉलीवुड फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी हैं। लेकिन अभी तक शाहरुख खान की पठान का रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ पाया है।

ये भी पढ़ें: Temple Accident: इंदौर हादसे में अब तक 35 लोगों की मौत, सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

अन्य खबरें