Advertisement

Temple Accident: इंदौर हादसे में अब तक 35 लोगों की मौत, सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

Share
Advertisement

मध्यप्रदेश के इंदौर में हुए दिल दहला देने वाले हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। मंदिर की छत गिरने से अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है। बता दें कि गुरूवार (30 मार्च) को रामनवमी के अवसर पर बालेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना के दौरान हुए इस हादसे ने पूरे मध्य प्रदेश में सनसनी फैला दी। ये घटना बावड़ी के ऊपर की छत गिरने के बाद हुई। बावड़ी करीबन 50-60 फीट गहरी थी और पानी से भरा हुआ था। जानकारी के अनुसार, उस पर 40 से भी ज्यादा लोग खड़े थे।

Advertisement

अब तक 35 लोगों की मौत

घटना की जानकारी सामने आने के बाद 11 लोगों के मरने के खबर थी। इसके बाद ये आंकड़ा बढ़कर 13 हो गई। हादसे में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अब तक इस हादसे में 35 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 2 लोग अभी भी लापता हैं। रेस्क्यू के बाद 16 लोगों को जिंदा निकाला गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जैसे ही ये हादसा हुआ पूरे मंदिर में खलबली मच गई, चारों तरफ अफरा तफरी मच गई। चीख पुकार सुनते ही आस पास के रहने वाले लोग भी मंदिर की तरफ भाग पड़े।

5 लाख के मुआवजे का ऐलान

हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों और घायलों को मुआवजे का ऐलान किया गया है। इसको लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि “बावड़ी पर अधिक बोझ होने के कारण वह धंस गई। मैंने घटना की जाँच के निर्देश दिए हैं। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में जिन्हें हम बचा नहीं पाए उन सब परिवारों के साथ सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ खड़ी है। मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख व घायलों को 50-50 हजार की सहायता राशि प्रदान करेंगे।”

ये भी पढ़ें: Indore Temple Accident: नहीं थम रहा आंकड़ा, मरने वालों की संख्या हुई 13

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *