Advertisement

पहली बार भोपाल में देश-दुनिया के एक लाख सिंधी जुटेंगे, योद्धाओं की जीवनी दिखेगी

Share
Advertisement

राजधानी भोपाल में आज बड़ा सिंधी समागम होगा। अमर शहीद हेमू कालाणी के जन्मशताब्दी वर्ष के समापन कार्यक्रम में आज भोपाल के भेल दशहरा मैदान पर होने वाले कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे। सीएम शिवराज सिंह चौहान और सिंधी समाज के चार बडे़ संत मंच पर मौजूद रहेंगे।

Advertisement

इस कार्यक्रम में लगने वाली प्रदर्शनी में अखंड भारत यानि जब भारत पाकिस्तान एक ही देश हुआ करते थे उस वक्त सिंध प्रांत में निवासरत सिंधी समाज के लोगों की जीवनशैली, सभ्यता, संस्कृति देखने को मिलेगी। इस प्रदर्शनी में भारत- पाकिस्तान बंटवारे में अपनी जन्मभूमि से जुदा हुए सिंधी समाज के लोगों का दर्द भी नजर आएगा। इसके अलावा सैकडों साल पुरानी सिंधु घाटी की सभ्यता हडप्पा संस्कृति और मोहनजोदडो की झलक भी दिखेगी।

भेल दशहरा मैदान पर अब तक की सबसे बड़ी सिंधी प्रदर्शनी लगाई जा रही है। इस प्रदर्शनी में अमर शहीद हेमू कालाणी के बलिदान की गाथा दिखेगी। इसके अलावा आजादी के आंदोलन में शहीद हुए सिंधी समाज के दूसरे वीर योद्धाओं की वीर गाथा भी दिखाई जाएगी। इसके अलावा सिंधी समाज के खानपान, पहनावे, गीत, संगीत को देखने का अवसर मिलेगा। अखंड भारत (जब भारत और पाकिस्तान एक ही देश हुआ करते थे।) का नक्शा रंगोली के जरिए बनाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *