आयुष्मान खुराना का 38वां बर्थडे आज, जानें एक्टर की लाइफ से जुड़े अनसुने फैक्ट्स

Ayushmann Khurrana Birthday: बॉलीवुड में शानदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाले अभिनेता आयुष्मान खुराना आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे है। एक्टर को बचपन से ही एक्टिंग करने का शौक था। फिल्मी करियर में बेहतरीन एक्टिंग के कारण उन्हें 1 नेशनल और 4 फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला है। 2020 के फोर्ब्स इंडिया के 100 सेलिब्रिटी लिस्ट में भी इनका शामिल था।
आयुष्मान खुराना का 38वां बर्थडे आज
अभिनेता आयुष्मान (Ayushmann Khurrana Birthday) ने महज 17 साल की उम्र में ही रियलिटी शो पॉपस्टार में बतौर कम उम्र के कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आए थे। फिर MTV रोडीज के दूसरे सीजन के विनर भी आयुष्मान थे। इसके बाद बहुत सारे रियलिटी शो को भी आयुष्मान ने होस्ट किया था। आयुष्मान खुराना का असली नाम निशांत खुराना है, हालांकि 3 साल की उम्र में उनके माता-पिता ने उनका नाम बदल दिया था।
Read Also:- Bigg boss 16: ‘इस बार शो में नहीं होंगे कोई Rule’, सलमान खान बोले- दिस इस बिग बॉस टाइम
जानें एक्टर की लाइफ से जुड़े अनसुने फैक्ट्स
आयुष्मान (Ayushmann Khurrana Birthday) की पढ़ाई पंजाब से ही हुई है और उन्होंने पाच साल थिएटर भी किया। जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद आयुष्मान ने बतौर रेडियो जॉकी काम करना शुरू किया। बतौर आरजे भी आयुष्मान को दर्शकों ने काफी पसंद किया और दिल जीता। आयुष्मान ने एमटीवी के साथ कुछ प्रोजेक्ट्स में भी काम किया। बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर आयुष्मान खुराना आज लाखों दिलों की धड़कन बन चुके हैं।