
Alia Bhatt: बीती रात आलिया भट्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें वो सड़क पर पड़ी पैपराजी की चप्पल हाथों से उठाकर उन्हें पहनाती हुई नजर आ रही हैं।
आलिया भट्ट अपनी एक्टिंग और सादगी के लिए जानी जाती हैं। फिलहाल आलिया अपनी अपकमिंग फिल्म रॉकी और रानी के प्रमोशन में बिजी चल रही हैं। इसी बीच आलिया को उनकी मां सोनी राजदान और बहन शाहीन के साथ स्पॉट किया गया। आलिया अपनी बहन और मां के साथ डिनर पर निकली थी। डिनर करके जैसे ही आलिया बाहर आई तो उन्हें पैपराजी ने घेर लिया। आलिया की पिक्चर्स लेने के लिए पैपराजी काफी बेताब दिखे। इस दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। आइये आपको बताते हैं क्या हुआ था..
आलिया भट्ट ने पैपराजी को हाथ से उठाकर पहनाई चप्पल
आलिया जब अपनी मां और बहन के साथ डिनर करके बाहर आई थी तो, पैपराजी उनकी पिक्चर्स लेने के लिए इतनी जल्दबाजी में दिखे की इस दौरान एक पैपराजी की चप्पल पास खड़ी कार के पास ही छूट गई। जिस पर आलिया की निगाह पड़ गई। तभी आलिया पैपराजी से पूछने लगी ‘ये चप्पल किसकी है?’ वहां मौजूद पैपराजी ने बताया कि उनमें से एक की चप्पल गिर गई है। फिर आलिया की निगाह उस पैपराजी के पैरों पर पड़ी। फिर आलिया ने वो चप्पल हाथ से उठा ली।
इस दौरान आलिया की मां सोनी राजदान आलिया को पीछे खींच रही होती हैं तो पैपराजी चप्पल उठाने से मना कर रहे होते हैं. लेकिन आलिया ने किसी की नहीं सुनी और चप्पल उठाकर पैपराजी को पहनाते दिखीं। एक्ट्रेस का इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बना हुआ है। जिसके लिए उनकी तारीफ भी हो रही है।
आलिया की सादगी ने जीता दिल
आलिया भट्ट की सादगी देख लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “आलिया भट्ट जैसा कोई नहीं है। वह हर किसी के साथ अच्छे से पेश आती हैं।“ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “ये बहुत प्यारी हैं।“
फिल्म रॉकी और रानी में नजर आएंगी आलिया भट्ट
बता दें कि आलिया भट्ट जल्द ही करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ रणवीर सिंह मुख्य भूमिका निभाएंगे। फिल्म 28 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
ये भी पढ़ें: बिग बॉस के घर में हुई इन दो सोशल मीडिया धुरंधरों की एंट्री, अब मचेगा घर में कोहराम!