एक्ट्रेस आलिया भट्ट की बेटी ‘राहा’ बनेगी साइंटिस्ट,

एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को लेकर काफी चर्चा में हैं इनदिनों वो फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त चल रही हैं. इस फिल्म में उनके साथ एक्टर रणवीर सिंह नज़र आने वाले हैं।
यह दूसरी बार है जब आलिया और रणवीर एक साथ बड़े पर्दे पर दिखाई देंगे. दरअसल फिल्म के प्रमोशन के लिए इवेंट रखा गया था। इस दौरान एक्ट्रेस ने अपनी बेटी को लेकर बात की है और उन्होंने यह भी कहा कि वह नहीं चाहती कि उनकी बेटी उनके नक्शेकदम पर चले, उन्का कहना था कि जब मैं अपनी बेटी को देखती हूं तो मैं कहती हूं कि तू तो साइंटिस्ट ही बनेगी।
आलिया भट्ट मां बनने के फर्ज के साथ-साथ अपना करियर भी संभाल रही हैं। उन्होंने बेटी के जन्म के चार महीने बाद ही अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के गाने की शूटिंग की थी। इस बीच वह अपनी हॉलीवुड फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ की भी तैयारी करती हुई दिखाई दी थीं।
इस दौरान एक्ट्रेस लाइट ब्लू कलर की साड़ी और मैचिंग ब्लाउज में बेहद खूबसूरत लगी। उन्होंने अपने बालों को साइड पार्टीशन में खुला छोड़ा हुआ है। बता दें कि आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ 28 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।