इलेक्ट्रिक SUV में फुल चार्ज पर 465km की रेंज का दावा, न्यू जनरेशन टाटा नेक्सॉन ईवी अनवील

Share

टाटा मोटर्स ने अपनी प्रमुख और लोकप्रिय कार, नेक्सॉन, का इलेक्ट्रिक वर्जन का नया संवर्धन प्रकट किया है। कंपनी का दावा है कि इस नए इलेक्ट्रिक SUV का दूसरे पूर्ण चार्ज पर आपको 465 किलोमीटर तक की रेंज मिलेगी।

कंपनी ने कार की बाहरी और आंतरिक डिज़ाइन में सुधार किया है। साथ ही, कार में नए कलर और कई सेगमेंट पहले के उन्नत (कंफर्ट और सुरक्षा) सुविधाओं को भी शामिल किया गया है। यह सब करने का उद्देश्य है कि टाटा नेक्सॉन ईवी को महिंद्रा XUV400 जैसे रिवाल्वर्स के साथ मुकाबला कर सके।

नेक्सॉन ईवी भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक SUV है, और इसकी बुकिंग 9 सितंबर को ईवी दिवस के मौके पर सुबह 8 बजे से शुरू होगी। कार का लॉन्च 14 सितंबर को होगा, और खरीददार इसे 21,000 रुपए की टोकन मनी देकर आधिकारिक वेबसाइट से या डीलरशिप के माध्यम से बुक कर सकेंगे।

नई नेक्सॉन ईवी विभिन्न ट्रिम्स और दो वैरिएंट्स में उपलब्ध होगी, जिनमें क्रिएटिव, फियरलेस, और इमपावर्ड ट्रिम विकल्प शामिल होंगे, साथ ही मिड रेंज और लॉन्ग रेंज की वेरिएंट भी होगा।

टाटा नेक्सॉन ईवी फेसलिफ्ट की विशिष्ट मूल्य अभी तक जानकारी में नहीं है, लेकिन मौजूदा में नेक्सॉन ईवी की कीमत 14.50 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो रही है, और इसे नए अपडेट के बाद बढ़ा दिया जा सकता है।

आपका बता दें कार के लुक्स और डिजाइन की बात करें तो नेक्सॉन ईवी अपने पेट्रोल-डीजल वर्जन की तरह ही दिखती है। इसके फ्रंट और रियर लुक को मौजूदा मॉडल से पूरी तरह से चेंज किया गया है। ये अब पहले से ज्यादा स्पोर्टी नजर आ रही है। इसके फ्रंट में नए LED DRLs स्प्लिट हेडलैंप सेटअप मिलता है। एक दम नए डिजाइन और ज्यादा स्पोर्टी दिखने वाले बम्पर पर नीचे LED हेडलैंप लगाए गए हैं।

ये भी पढ़ें: चीन में आई फोन बैन होने पर गिरे एप्पल के शेयर, दो दिन में करीब 6% टूटे शेयर