हरियाणा का युवा रोजगार की तलाश में दर-दर भटकने को मजबूर : डॉ. सुशील गुप्ता, AAP

Dr. Sushil Gupta to BJP
Share

Dr. Sushil Gupta to BJP : आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने बेरोजगारी के मुद्दे पर बीजेपी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने हरियाणा को पूरे देश में बेरोजगारी में सबसे पहले स्थान पर लाकर खड़ा कर दिया है। बीजेपी सरकार ने हरियाणा के युवाओं को कहीं का नहीं छोड़ा। प्रदेश का युवा रोजगार की तलाश में दर-दर भटकने को मजबूर है। बीजेपी ने 10 साल हरियाणा के युवाओं को लूटने के अलावा कुछ नहीं किया। हरियाणा में बेरोजगारी का आलम ये है कि जब किसी ने उनकी नहीं सुनी तो युवाओं को “हरियाणा मांगे रोजगार” अभियान शोसल मीडिया पर चलाना पड़ा। इस अभियान में 2.11 लाख युवाओं ने ट्‌वीट किए।

‘अब प्रदेश का युवा जाग चुका है’

उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने युवाओं के साथ जो किया वो किसी से छिपा नहीं है, अब प्रदेश का युवा जाग चुका है। इस बार विधानसभा चुनाव में प्रदेश का युवा बीजेपी से बदला लेने के लिए तैयार है। यदि बीजेपी सरकार ने युवाओं को पहले ही नौकरी दी होती तो अब आदर्श चुनाव आचार संहित का बहाना बनाकर पांच साल से लंबित भर्तियों से पल्ला नहीं झाड़ना पड़ता। हरियाणा बेरोजगारी में देश में पहले स्थान पर है और हरियाणा को बेरोजगार रखने में बीजेपी सरकार भी पूर्ण भागीदार है।

‘युवा बीजेपी सरकार के भर्तियों के प्रति ढीले रवैये से परेशान’

उन्होंने कहा कि युवाओं ने दावा किया है, ‘कुछ भर्तियां तो 12 साल से लंबित हैं, चूंकि इनमें से कुछ भर्तियां जैसे ग्राम सचिव, पटवारी जैसे पदों की भतीं तो 12 साल से लंबित हैं। पिछले 12 साल से लंबित होने के कारण हरियाणा के बेरोजगार युवा बीजेपी सरकार के भर्तियों के प्रति ढीले रवैये से परेशान हैं और हरियाणा के विद्यार्थियों में चौतरफा नकारात्मकता का माहौल बना हुआ है।

‘युवा बीजेपी को वोट की चोट से सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएंगे’

उन्होंने कहा कि युवाओं ने बार-बार धरने प्रदर्शन किए लेकिन बीजेपी सरकार ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। अब हरियाणा के युवा हताश और निराश होकर दर-दर की ठोकर खाने का मजबूर हैं। प्रदेश के युवा बीजेपी सरकार के रवैये से बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं है। बीजेपी सरकार को युवाओं को इतनी अनदेखी भारी पड़ेगी। अब प्रदेश के यही युवा विधानसभा चुनाव में बीजेपी को वोट की चोट से सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएंगे।

यह भी पढ़ें: सहारनपुर में अधिशासी अभियंता को पार्षदों ने चप्पल दिखाई, पीड़ित अधिकारी ने FIR करवाई

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप