सहारनपुर में अधिशासी अभियंता को पार्षदों ने चप्पल दिखाई, पीड़ित अधिकारी ने FIR करवाई

Saharanpur News
Share

Saharanpur News : सहारनपुर में PWD ऑफिस में जमकर हंगामा हुआ था. नाराज पार्षदों ने यहां अधिशासी अभियंता के कार्यालय में पहुंचकर बवाल मचाया था. इस दौरान खूब हॉट टॉक हुई और पार्षद ने अधिशासी अभियंता को चप्पल भी दिखाई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जैसे-तैसे मामले को शांत करवाया. अब इस मामले में अब अभियंता द्वारा थाने में तकरीबन 30 से 40 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है.

नाला निर्माण के दौरान बरसात में नाले का कुछ हिस्सा हुआ था क्षतिग्रस्त

दरअसल बताया गया कि सहारनपुर के वार्ड नंबर 13 में एक नाले का निर्माण करवाया जा रहा है. यह निर्माण PWD द्वारा करवाया जा रहा है. कुछ दिन पहले हुई बारिश में इस नाले का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त होकर गिर गया. इस पर स्थानीय निवासी और पार्षदों ने मामले की शिकायत विभाग से की. इसके बाद नाले का उतना हिस्सा रिपेयर करवाया गया और नाले का निर्माण शुरू हो गया.

नाला क्षतिग्रस्त होने के चलते गिर गई थी मंदिर की दीवार

मामले में बवाल की स्थिति तब हुई जब नाले का क्षतिग्रस्त हिस्सा गिरने पर उसके पास बने एक मंदिर की दीवार भी गिर गई तो पार्षदों ने PWD से ही इस मंदिर की दीवार बनवाने की मांग की. इस पर PWD अधिकारियों ने मंदिर की दीवार बनवाने से मना करते हुए कहा कि यह काम नगर निगम का है.

पार्षद PWD से कर रहे थे मंदिर की दीवार के निर्माण की मांग

बताया गया कि इसी मुद्दे पर एक बार अधिकारी ने गुस्से में कह दिया कि क्या अपना घर बेचकर मंदिर की दीवार बनवाऊं. बस इसी के बाद पार्षदों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. कई पार्षद PWD कार्यालय पहुंचे और अधिशासी अभियंता धर्मेंद्र के ऑफिस में हंगामा करने लगे. इसी दौरान एक पार्षद ने पैर से चप्पल निकालकर अधिकारी को दिखाई. काफी देर तक हुए इस हंगामे की सूचना पुलिस को दी गई.

अधिकारी ने पुलिस में दर्ज करवाई रिपोर्ट

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत करवाया. अब मामले में अधिकारी ने इस संबंध में गाली-गलौज, लज्जा भंग करने, सरकारी प्रपत्रों को फाड़ने और अन्य आरोप लगाते हुए थाना जनकपुरी में तहरीर दी है. इसमें उन्होंने तीन नामजद सहित 30 से 40 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है.

यह भी पढ़ें : भारत के 5 ट्रिलियन डॉलर के लक्ष्य को साकार करने में प्रमुख भूमिका निभाएगा महाराष्ट्र : CM शिंदे

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *