
Doctor G Box Office Collection: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना हमेशा अपनी फिल्मों से फैंस को इम्प्रेस कर देते है। यही वजह है कि उनकी ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा-खासा बिजनेस कर लेती है। अब आयुष्मान खुराना ने अपनी नई फिल्म डॉक्टर जी के साथ सिल्वर स्क्रीन पर दस्तक दी है। ट्रेलर रिलीज के साथ ही फिल्म को लेकर लोगों में काफी एक्साइटमेंट थी। ठीक ठाक ओपनिंग वाली डॉक्टर जी ने शनिवार और रविवार को रफ्तार पकड़ी और इसके साथ ही वीकेंड पर इसने अच्छा परफॉर्म किया। ‘डॉक्टर जी’ को इसके सब्जेक्ट की वजह से सेंसर बोर्ड की तरफ से A सर्टिफिकेट मिला था।
रविवार के दिन ‘डॉक्टर जी’ ने की बंपर कमाई
फिल्म (Doctor G Box Office Collection) ने रविवार को बॉक्स ऑफिस पर जो कमाई की उसके आंकड़े सामने आ गए हैं, आइए इस पर नजर डालते हैं। फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने अपने ट्विटर अकांउट पर फिल्म के दूसरे दिन के कलेक्शन को शेयर करते लिखा- “डॉक्टर जी के दूसरे दिन की कमाई में + 34.88% की बढ़त देखी गई। बड़े शहरों में फिल्म का प्रदर्शन अच्छा रहा जबकि मास सर्किट में कम रहा। शुक्रवार 3.87 करोड़, शनिवार 5.22 करोड़। कुल: ₹ 9.09 करोड़।” फिल्म ने आखिरी वीकेंड के दिन 5.50 से 6 करोड़ के बीच का बिजनेस किया।
डॉक्टर जी के दूसरे दिन की कमाई में + 34.88% की बढ़त
बता दें कि डॉक्टर जी (Doctor G Box Office Collection) ने बॉक्स ऑफिस पर 3.87 करोड़ के साथ अपना खाता खोला था। शनिवार को फिल्म ने 5.22 करोड़ की कमाई की और तीसरे दिन इसकी कमाई में उछाल आया। फिल्म ने आखिरी वीकेंड के दिन 5.50 से 6 करोड़ के बीच का बिजनेस किया। इसके साथ ही तीन दिनों में फिल्म ने 15.9 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। रिलीज के बाद से ही डॉक्टर जी को आडियंस और क्रिटिक्स का मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिला है। कुछ को फिल्म अच्छी लगी जबकि कुछ ने इसे बकवास करार दिया। फिल्म में आयुष्मान के अलावा रकुल प्रीत सिंह और शेफाली शाह भी मुख्य किरदार में हैं।1