Dinesh Kartik ने Shikhar Dhawan के लिए कही बड़ी बात, जानें

आज का मैच भले की बारिश की भेंट चढ़ गया हो लेकिन भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान शिखर धबन की तारीफों के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं। इस समय भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों के सीरीज चल रही है। वहीं इस पारी के बाद भारत के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने शिखर धवन की जमकर तारीफ की है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि शिखर आईसीसी टूर्नामेंट के एक गन प्लेयर हैं।
शिखर आईसीसी टूर्नामेंट के गन प्लेयर
भारत के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने शिखर धवन की तारीफ के पुल बांधे हैं। उन्होंने कहा कि ‘वह विश्व कप 2023 में भारत के लिए एक स्टार्टर हो सकता है नहीं तो वह अभी आसपास नहीं होता। वह आईसीसी टूर्नामेंट के 58 मैचों में 2605 रन बना चुका हैं। इस दौरान उनका औसत 49.15 का रहा है। वहीं उसने आईसीसी टूर्नामेंट में 8 शतक लगाए हैं। वह आईसीसी टूर्नामेंट का एक गन प्लेयर है। उसने 2019 विश्व कप में चोटिल होने से पहले भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। वह एक ऐसे खिलाड़ी है जिसपर आप निर्भर रह सकते हैं’।