वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई नेट गेंदबाज ना बनकर महेश पिठिया ने सही किया या गलत?

Share

आर. अश्विन जैसे बॉलिंग एक्शन वाले महेश पिठिया ने वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई नेट बॉलर बनने से इनकार कर दिया है। पिठिया ने वर्ल्ड कप की अहमियत को देखकर यह निर्णय लिया है। इस साल की शुरुआत में जब कंगारू टीम 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेलने भारत आई थी, तब महेश पिठिया नेट बॉलर के तौर पर ऑस्ट्रेलिया से जुड़े थे।

महेश को नेट बॉलर के तौर पर जोड़ा

 दरअसल महेश की गेंदबाजी नेट्स पर खेलकर कंगारू बल्लेबाज खुद को अश्विन का सामना करने के लिए तैयार कर रहे थे। हालांकि इसके बावजूद भारत ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को सीरीज में 2-1 से परास्त कर दिया था। अश्विन ने कोहराम मचाते हुए 8 पारियों में 17.28 की औसत से सबसे ज्यादा 25 विकेट चटकाए थे।

महेश पिठिया का बयान

वर्ल्ड कप से पहले भी ऑफ द रिकॉर्ड महेश पिठिया को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड की ओर से सूचित कर दिया गया था कि अगर अक्षर पटेल की जगह अश्विन भारतीय स्क्वाड में आते हैं, तो महेश को नेट बॉलर के तौर पर जोड़ा जाएगा। इसके बदले उन्हें अच्छी-खासी रकम भी दी जाएगी।

महेश बड़ौदा की टीम से रणजी क्रिकेट खेलते हैं। महेश को भरोसा है कि इस बार भारत वर्ल्ड कप जीतेगा। ऐसे में वह नहीं चाहते कि 8 अक्टूबर वाले मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज महेश का सामना कर अश्विन से निपटने की तैयारी करें। इसलिए उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड का यह ऑफर ठुकरा दिया।

महेश पिठिया ने स्पोर्ट्सस्टार को दिए अपने बयान में कहा कि यह बिल्कुल एक शानदार ऑफर था, लेकिन मैं अगले महीने से शुरू होने वाले घरेलू सीजन में बड़ौदा टीम के सेट-अप का हिस्सा हूं. इसलिए मैने कुछ भी फैसला लेने से पहले अपने गेंदबाजी कोच से बात की जिनकी सलाह के बाद मैने इस ऑफर को ठुकरा दिया बता दें कि इस साल की शुरुआत में जब ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने आई थी तो उस समय उन्होंने महेश पिठिया को बतौर नेट गेंदबाज अपनी टीम के साथ जोड़ा था.