सनातन धर्म के नाश की बात कहने वाले रावण के खानदान से: धीरेंद्रकृष्ण शास्त्री

dhirendra krishna shashtri
कोटा के बारां में चल रही हनुमंत कथा के दूसरे दिन मीडिया से मुखातिब होते हुए आचार्य धीरेंद्रकृष्ण शास्त्री (dhirendra krishna shashtri) हमेशा की तरह मुखर नजर आए। उन्होंने डीएमके नेता(DMK) उदयनिधि स्टालिन(Udaynidhi Stalin) के बहुचर्चित बयान के बारे में कहा कि सनातन धर्म का नाश की बात कहने वाले लोग रावण के खानदान से हैं। ऐसी बात कहने वालों ने सनातनियों के दिल पर चोट पहुंचाई है।
राम के देश में सूर्य के रहने तक रहेगा सनातन
आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि यह राम का देश है। जब तक इस धरती पर जल और सूर्य रहेगा तब तक सनातन धर्म रहेगा। ऐसी बात करने वाले लोग बहुत आए हैं और चले जाएंगे, वैसे ज्यादा जानवरों को जवाब नहीं दिया करते।
क्या था डीएमके नेता का बयान
तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन (MK Stalin) के बेटे और डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन ने अपने एक बयान में कहा था कि सनातन धर्म कोरोना, डेंगू और मलेरिया बीमारियों जैसा है। ऐसी बीमारियों का नाश कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. का एजेंडा भी है।
बरेली धमकी मामला- बोले, ऐसी कोरी धमकियों से शेर डरा नहीं करते
बरेली के हाफिजगंज थाना क्षेत्र के रिठौरा निवासी अनस अंसारी की सोशल मीडिया के माध्यम से की गई विवादित पोस्ट के बारे में शास्त्री ने कहा कि मीडिया के माध्यम से धमकी के बारे में पता चला। ऐसी गीदड़ भभकियों से शेर डरा नहीं करते। यदि उसके हाथ से ही ईश्वर ने लिखा होगा तो कौन रोक पाएगा लेकिन हम ऐसे वाहियात लोगों का जवाब भी नहीं देते। आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट करने वाले इस व्यक्ति को बरेली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें: उदयनिधि स्टालिन के विवादित बयान पर रविशंकर प्रसाद ने साधा निशाना, कहा- ‘सनातन धर्म का खुला अपमान’