खेल

चहल के बर्थडे पर वायरल हुआ धनश्री का इंस्टा पोस्ट

युजवेंद्र चहल आज अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर सोशल मीडिया पर उन्हें तमाम फैंस व साथी खिलाड़ी बर्थडे विश करते दिख रहे हैं. मगर, इस बीच वाइफ धनश्री ने चहल के लिए प्यारा सा पोस्ट शेयर किया है. जिसमें दोनों की खूबसूरत तस्वीरों के साथ-साथ दिल छू लेने वाला कैप्शन भी है. धनश्री का ये पोस्ट आते ही वायरल हो गया है।

धनश्री ने सोशल मीडिया पर लिखा- हैप्पी बर्थडे, तुम हमेशा हर बेस्ट चीज डिजर्व करते हो. मैं चाहती हूं कि आप अपने करीबियों के लिए जो भी अच्छे काम करते हैं, वो आपकी जिंदगी में ढ़ेर सारी खुशियों के साथ वापस आए. रब का बंदा और हमारा सबसे स्पेशल इंसान… वो नाम जिसे मैं लेना हमेशा पसंद करती हूं… युजी.. साथ ही धनश्री ने इन खूबसूरत फोटोज को क्लिक करने वाले कैमरामैन को शुक्रिया अदा किया है।

ये भी पढ़ें – क्रिस गेल का बड़ा दावा – ‘हिटमैन मेरे 551 छक्कों का रिकॉर्ड जरूर तोड़ेंगे’

Related Articles

Back to top button