ट्रैक्शन तार टूटने से ट्रेन की बोगी में करंट, एक रेल कर्मी की मौत

Current in Train
Current in Train: बिजली का तार (ट्रैक्शन तार) टूटने से पुरुषोत्तम ट्रेन में करंट दौड़ गया। इससे यात्री करंट लगने से घायल हो गए तो वहीं एक रेल कर्मी की मौत हो गई। ट्रेन पुरी से नई दिल्ली जा रही थी।
Current in Train: झारखंड में परसाबाद रेलवे स्टेशन के समीप हादसा
झारखंड में गया गोमो रेल सेक्शन पर परसाबाद रेलवे स्टेशन के पास पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेन गुजरी। इससे ट्रैक्शन तार टूट गया। इस तार में दौड़ रहे करंट की चपेट में ट्रेन की एक बोगी आ गई। इससे उस बोगी में सवार यात्री को करंट के झटके लगे। वहीं तार में दौड़ रहे करंट की चपेट में आने से एक रेल कर्मी की मौत हो गई। वह ट्रैक्शन कर रहा था। इस हादसे से गया-गोमो रेल सेक्शन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया। यह समस्या तकरीबन चार घंटे तक रही।
Current in Train: घायल यात्री इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती
शनिवार दोपहर 12 बजे ट्रेन संख्या 12801 अप पुरी नईदिल्ली में यह हादसा हुआ। बताया गया कि करंट की चपेट में आए यात्रियों को इलाज के लिए एक नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना पर मेडिकल और टीआडी राहत बैन परसाबाद पहुंची। हादसे की वजह से कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस, नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनें लेट हुईं। ट्रेनों के परिचालन बाधित होने से यात्री परेशान नजर आए। ईस्ट सेंट्रल रेलवे के जीएम अनिल कुमार खंडेलवाल और आरपीएफ आईजी अमरेश कुमार भी परसाबाद स्टेशन पहुंचे।
ये भी पढ़ें: विक्की हत्याकांडः पुलिस बोली, दस लोगों पर आरोप, चार गिरफ्तार