Crime News: बिहार में फिर लौटा जंगलराज! कानून के रखवाले को ही उतारा गया मौत के घाट

Share

एक बार फिर से बिहार में जंगलराज जैसी तस्वीर सामने आ रही है। जंगलराज यानी ऐसा राज जिसमें कानून का कोई खौफ न हो। ऐसी ही रोंगटे खड़े कर देने वाली खबर  बिहार से सामने आई है। जहां पर कानून के रखवाले ही सुरक्षित नहीं हैं। ताजा मामला मुंगेर से है जहां बिहार पुलिस के एक जवान की निर्मम हत्या कर दी गई है। मृतक जवान पटना डीआईजी के यहां तैनात था। बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस का जवान अशोक कुमार छुट्टी पर मुंगेर आया था इसी दौरान उसकी हत्या की गई है। मालूम हो कि पटना डीआईजी के यहां तैनात बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (बीएएसपी) के जवान अशोक कुमार उर्फ सनोज कुमार की अपराधियों ने  लाठी डंडे से पीट-पीटकर उस समय हत्या कर दी जब वह अपने घर में थे। यानी घर में घुसकर अपराधियों ने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है।

हत्या की वजह की बातकरें तो हाल ही में भतीजी के द्वारा प्रेम विवाह कर लेना बताया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुट गई है। वारदात मुंगेर जिला अंतर्गत ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के बड़ी आशिकपुर में हुई। बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (बीएएसपी) के जवान अशोक कुमार उर्फ सनोज कुमार की हत्या 10 से 15 की संख्या में आए अपराधियों ने की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *