Bihar : दुल्हन के फुफेर भाई ने शराब के नशे में दूल्हे के मौसा को मारी गोली, मौत

घटना की जानकारी देता दूल्हा.
Crime in Bhagalpur : भगालपुर जिले में दुल्हन बनी एक युवती के लिए बारात आई और दूल्हा भी. इसी दौरान कुछ ऐसा हुआ कि बारात बिना दुल्हन के वापस लौट गई. दरअसल दुल्हन के फुफेर भाई ने नशे में दूल्हे के मौसाजी को गोली मार दी. घटना में उनकी मौत हो गई. इसके बाद दूल्हा बिना शादी किए ही बारात सहित वापस लौट गया.
भागलपुर जिला के नवगछिया पुलिस जिला के इस्माइलपुर प्रखंड अंतर्गत शिव मंदिर टोला में एक बारात आई. शादी की रस्में चल रहीं थीं. इस दौरान दूल्हे को गाड़ी से उतारने के दौरान अचनाक लड़की के फुफेर भाई ने शराब के नशे में फायर कर दिया. इस घटना में गोली लड़के के मौसा को लगी. वो लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े. इसके बाद उन्होंने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया.
इस हादसे के बाद शादी नहीं हो सकी. मौके पर पुलिस कैंप कर रही है. आसपास के करीब तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं नवगछिया एसडीपीओ ओम प्रकाश कुमार मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि एफएसएल टीम एवं स्थानीय थाना की पुलिस छानबीन कर रही है. लड़के के बयान पर आवेदन दर्ज कर लिया गया है. इसमें उन्होंने बताया है कि लड़की पक्ष के बुआ के बेटे साजन कुमार को आरोपी बनाया है.
इसमें उस पर शराब के नशे में हवाई फायरिंग और लड़के के मौसा के ऊपर गोली चलाने का आरोप लगाया गया है. वही नवगछिया एसडीपीओ ओम प्रकाश कुमार ने कहा, जल्द ही आरोपी को पकड़ लेंगे. दूल्हे ने बताया कि किसी बात को लेकर वाद विवाद में आरोपी ने उसके मौसा के ऊपर गोली चलाई.
लड़की के पिता ने बताया कि हमारी बेटी की शादी रात में होने वाली थी. इस घटना के कारण अब शादी नहीं हुई है. वह कहते हैं कि शादी से पूर्व की रस्म में वे लोग व्यस्त थे. अचानक गोली की आवाज सुनकर वह दरवाजे की ओर दौड़े तो दूल्हे के मौसा लहूलहुहान जमीन पर पड़े थे. बारात गोविंदपुर पिरपैती से आई थी।
रिपोर्टः आलोक कुमार झा, संवाददाता, भागलपुर, बिहार
यह भी पढ़ें : UP : मुजफ्फरनगर में सर्राफ के यहां दिन दहाड़े लूट से दहशत
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप