Coronavirus Updates: देश में कोरोना की बेकाबू रफ्तार, पिछले 24 घंटे में 3 लाख 47 हजार से ज्यादा मामले दर्ज, 703 की मौत

Coronavirus Updates
नई दिल्लीः पूरी दुनिया में फैली जानलेवा कोरोना वायरस का प्रकोप अभी खत्म नहीं हुआ है। जिसको ध्यान में रखते हुए लगातार कोविड के मामलों में उतार चढाव देखने को मिल रहा है। इसी बीच अब ज़रा कोरोना के ताजा आंकड़ों की बात करें तो पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस के 3,47,254 नए मामले सामने आए है। जबकि ओमिक्रोन वेरिएंट के 9,692 मामले सामने आ चुके है।
इसके साथ ही देश में पिछले 24 घंटों में कोविड का इलाज करा रहे 2,51,777 लोग डिस्चार्ज हो चुके है। जिसके बाद देश में अबतक 3 करोड़ 60 लाख 58 हजार 806 लोगों की रिकवरी हो चुकी है। साथ ही 703 लोगों की कोरोना से मौत हुई है जिसके बाद मरने वाले लोगों की संख्या 4,88,396 हो गई है। फिलहाल अब तक कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,60,43,70,484 हो गया है।
मालूम हो कि देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट अब 17.94% है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की ओर से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 19,35,912 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 71,15,38,938 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।