Coronavirus Updates: पिछले 24 घंटों में कोरोना के आए 3 लाख 37 हजार से ज्यादा नए मामले, 482 मौतें दर्ज

Coronavirus Updates
नई दिल्लीः देशभर में जानलेवा कोरोना वायरस (corona virus) का सिलसिला जारी है। जिसके चलते कोविड और ओमिक्रॉन (Omicron variant) के मामलों में उतार-चढ़ाव का दौर भी देखने को मिल रहा है। इस बीच पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3 लाख 37 हजार 704 नए मामले दर्ज किए गए है। जबकि ओमिक्रोन वेरिएंट के 10 हजार 50 मामले सामने आ चुके है।
मालूम हो कि भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड का इलाज करा रहे 2,42,676 लोग डिस्चार्ज हो चुके है। जिसके बाद देश में अबतक 3 करोड़ 63 लाख 01 हजार 482 लोगों की रिकवरी हो चुकी है। इसके अलावा 488 लोगों की कोरोना से मौत हुई है जिसके बाद जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4,88,884 हो गई है। फिलहाल अब तक कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,61,16,60,078 हो गया है।
जानकारी के अनुसार देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट अब 17.22% दर्ज की गई है। इसके साथ ही भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने जारी किए ताजा अपडेट में भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 19,60,954 सैंपल टेस्ट किए गए थे। जबकि कल तक कुल 71,34,99,892 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।