
नई दिल्लीः भारत में जानलेवा कोरोना वायरस (corona virus) और नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Variants) के मामलों में तेजी इजाफा हो रहा है। वहीं कोविड (COVID-19) की ताजा स्थिती की बात करें तो देश में पिछले 24 घंटों में 3,17,532 नए केस सामने आए है। वहीं अबतक कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के 9287 मामले सामने आ चुके है। देश में पॉजिटिविटी रेट अब 16.41% है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 19 लाख 24 हजार 51 हो गई है। जबकि पिछले 24 घंटों में महामारी कोरोना से 491 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4,87,693 हो गई है। इसके अलावा कल एक लाख 88 हजार 157 लोग ठीक हुए, जिसके बाद 3 करोड़ 55 लाख 83 हजार 39 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके है।
देशभर में तेज रफ्तार के साथ चल रहे राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में लगभग 159 करोड़ 67 लाख 55 हजार 879 टीके लगाए जा चुके है। आपको बता दें कि 19 जनवरी तक देश में 70,93,56,830 कोविड सैंपल की जांच की गई है। इनमें से 19,35,180 सैंपल की जांच देश में कल की गई थी।