Coronavirus Updates: बेकाबू कोरोना की रफ्तार से पिछले 24 घंटे में 2,47,417 नए मामले दर्ज, पॉजिटिविटी रेट 13.11% फीसदी

नई दिल्लीः देशभर में कोरोना वायरस (corona virus) और ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variants) के प्रकोप का सिलसिला जारी है। वहीं अगर कोविड की ताजा स्थिती की बात करें तो पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के कुल 2 लाख 47 हजार 417 नए मामले आए सामने आए है। इसके साथ ही ओमिक्रॉन के मामले भी तेजी से बढ़ते ही जा रहा है और अबतक ओमिक्रोन वेरिएंट के 5488 मामले सामने आ चुके है।
मालूम हो कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 11 लाख 17 हजार 531 हो गई है। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में महामारी से कुल 380 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 85 हजार 35 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक कल 84 हजार 825 लोग ठीक हुए थे जिसके बाद कुल 3 करोड़ 47 लाख 15 हजार 361 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके है।
जबकि देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट अब 13.11% है। देश में राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान के तहत अबतक 154 करोड़ 61 लाख 39 हजार 465 डोज़ दी जा चुकी है। जबकि देश मे कल 76 लाख 32 हजार 24 डोज़ दी गईं है।